img-fluid

भारत में फर्जी देशों के 5 और प्रतिनिधियों की पहचान, अलर्ट पर STF, जल्द गिरफ्तारी की तैयारी

July 29, 2025

नई दिल्‍ली । फर्जी राजदूत(Fake ambassador) हर्षवर्धन जैन(Harshvardhan Jain) की तरह स्वयंभू देशों(Self-proclaimed countries) के कई अन्य राष्ट्रों के प्रतिनिधि(Representatives of nations) भी देश में मौजूद हैं। अभी तक की जांच में ऐसे पांच और राष्ट्र प्रतिनिधियों की पहचान हुई है। यूपी एसटीएफ ने उन लोगों को भी चिन्हित कर लिया है, जो फर्जी दस्तावेज पर विदेश मंत्रालय की मुहर लगाते थे।


फर्जी राष्ट्र प्रतिनिधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन को दिल्ली और गुजरात लेकर जाएगी। एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 22 जुलाई की रात कविनगर की कोठी नंबर केबी-35 पर छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे दूतावास का भंडाफोड़ कर मौके से कविनगर निवासी हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया था। हर्षवर्धन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सर्बोगा, पॉलविया और लोडोनिया आदि स्वयंभू देशों का काउंसलर और कॉन्सुल एंबेसडर (वाणिज्य दूत) बताता था।

पूछताछ और हर्षवर्धन जैन से मिली डायरी के आधार पर एसटीएफ को अहम जानकारी मिली, जिसके बाद 23 जुलाई को उसे जेल भेज दिया गया था।

शुरुआती जांच में पता चला था कि जिन लोगों के माध्यम से फर्जी दस्तावेजों पर विदेश मंत्रालय की मुहर लगवाई गई, वह पटियाला हाउस निवासी जफर और मिथुन हैं। जांच एजेंसियों ने उन दोनों पर शिकंजा कसने के लिए दिल्ली में डेरा डाल दिया है। इसके अलावा माइक्रोनेशन के नाम पर घोषित किए गए स्वयंभू देशों के प्रतिनिधि के तौर पर कई अन्य लोग भी देश में मौजूद हैं। उनमें पांच लोगों के नाम चिन्हित भी हो चुके हैं। इन लोगों को गिरफ्तार करने और मुहर, दस्तावेज तथा अन्य सामान बरामद करने के लिए एसटीएफ हर्षवर्धन को दिल्ली और गुजरात लेकर जाएगी। हर्षवर्धन जैन से पूछताछ के लिए एसटीएफ ने सवालों की लंबी सूची बनाई है। एसटीएफ विदेश से हर्षवर्धन की विस्तृत जानकारी हासिल करने के लिए उसका ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी करा चुकी है।

इन तथ्यों पर मांगा रिमांड

सूत्रों के मुताबिक, रिमांड अर्जी में एसटीएफ ने हवाला दिया कि अवैध दूतावास से बरामद विदेश मंत्रालय की मुहर लगे दस्तावेजों पर हस्ताक्षरों की भिन्नता थी, जिसके चलते वह कूटरचित प्रतीत हो रहे थे। विदेश मंत्रालय की मुहर लगाने वाले व्यक्ति और उसके पास मौजूद मुहरों की बरामदगी की जानी है। हर्षवर्धन से मिली डायरी में कई देशी-विदेशी कंपनियों की जानकारी है। उन कंपनियों के दस्तावेज तथा लेनदेन के विवरण के बारे में पूछताछ की जाएगी। साथ ही दस्तावेजों की बरामदगी की जाएगी। आरोपी और उसकी कंपनियों के बैंक खाते भी डायरी में लिखे मिले हैं। उनमें किए गए लेनदेन के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

आज से पांच दिन तक पूछताछ की जाएगी

अवैध रूप से दूतावास संचालित करने वाले फर्जी राजदूत हर्षवर्धन जैन का पांच दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड अदालत ने सोमवार को मंजूर कर लिया। सीजएम कोर्ट ने हर्षवर्धन का 29 जुलाई से दो अगस्त तक की पीसीआर मंजूर की है। मंगलवार को उसे डासना जेल से बाहर लाकर एसटीएफ के साथ-साथ केंद्रीय जांच एजेंसियां भी पूछताछ करेंगी। एसटीएफ की नोएडा यूनिट के एएसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि हर्षवर्धन को रिमांड पर लेने के लिए 25 जुलाई को सीजेएम कोर्ट में अर्जी लगाई गई थी। सोमवार को अर्जी पर सुनवाई करते 29 जुलाई से 2 अगस्त तक की पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) मंजूर की।

हर्षवर्धन से एसटीएफ कई सवाल पूछेगी

– फर्जीवाड़े में कौन-कौन शामिल हैं?
– इन साथियों में क्या कोई ब्यूरोक्रेट्स है?
– किनकी मदद से विदेशी दलाली का धंधा चला रहा था?
– फर्जी पासपोर्ट, गृह मंत्रालय के फर्जी दस्तावेज, मुहर कहां से तैयार कराईं?
– विदेशों में कौन-कौन से काम कराए, उनमें कितनी दलाली खाई?

Share:

  • मेघालय में गायब हुआ 4000 टन कोयला, हाईकोर्ट ने लगाई फटकार तो मंत्री बोले- शायद बारिश में बह गया होगा

    Tue Jul 29 , 2025
    नई दिल्ली. मेघालय (Meghalaya) हाईकोर्ट (High Court) ने 4000 टन (4000 tonnes) से ज्यादा कोयला गायब (coal disappeared) होने पर राज्य सरकार को फटकार लगाई. साथ ही अदालत ने कोयले की निगरानी कर रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसी बीच राज्य के एक मंत्री ने सोमवार को कहा कि राज्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved