
इंदौर। बिजली वितरण कंपनी शहर में नए बिजली झोन बनाने जा रही है। प्रत्येक डिवीजन अंतर्गत एक-एक झोन बढ़ाने के लिए सर्कल से प्रस्ताव बुलाए गए हैं। इस तरह शहर के पूर्व, पश्चिम, मध्य, दक्षिण, उत्तर डिवीजनों से एक-एक झोन नया खोला जाएगा। इसके बाद सबकुछ ठीकठाक रहा तो शहर में दीपावली से पहले, यानी दो तीन माह बाद मौजूदा 30 के बजाय 35 झोन हो जाएंगे। इंदौर शहर लगातार बढ़ता जा रहा है। बिजली वितरण केंद्र, यानी झोन का अनुपात भी उपभोक्ताओं की क्षमता अनुसार ही रहना चाहिए। शहर में कुछ झोन ऐसे हैं, जिनकी उपभोक्ता संख्या 30,000 या इससे अधिक भी पहुंच रही है।
ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण और विद्युत सप्लाई आदि व्यवस्था का संचालन आसन नहीं रहता। इसलिए इंदौर शहर में नए झोन की दरकार लंबे से बनी हुई है। इन्हीं बातों के मद्देनजर प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर रीजन एवं सर्कल कार्यालय की ओर से इसकी एक पखवाड़े से तैयारी की जा रही है। सभी झोन वहां होंगे, जहां शहर के सीमावर्ती लोगों की पहुंच में हो, यानी आउटर क्षेत्र में न हो।
नए झोन महालक्ष्मी झोन के समीप, यानी देवास रोड मांगलिया, राऊ सिलिकॉन सिटी के पास, एयरपोर्ट झोन देपालपुर रोड गोम्मटगिरि क्षेत्र में, सत्यसांई झोन रिंगरोड, बायपास इत्यादि क्षेत्र में, मैकेनिक नगर झोन रिंगरोड एबी रोड क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए नया झोन बनाने के प्रस्ताव हैं। नए झोनों के नामाकरण अगले माह तक किए जाने की संभावना है, जो उस क्षेत्र की बड़ी कॉलोनी या क्षेत्र की बसाहट के नाम पर भी हो सकते हैं। इससे पहले बिजली कंपनी ने हवा बंगला, सुखलिया, यूनिवर्सिटी बिजली झोन करीब पांच वर्ष पहले बनाए थे। शहर में वर्तमान में 7.80 लाख बिजली उपभोक्ता हैं।
1 झोन, औसत 20 हजार उपभोक्ता
इंदौर शहर जिस प्रकार बढ़ रहा है उसी अनुसार बिजली व्यवस्थाओं को सुचारु रखने के लिए 1 झोन पर 20 हजार औसत उपभोक्ताओं की संख्या रखी जा रही है। इसी क्रम में जहां आबादी क्षेत्र ज्यादा है या क्षेत्र की लंबाई 5 किलोमीटर के करीब पहुंच रही है और उपभोक्ताओं की संख्या भी 30,000 या इससे ज्यादा है, ऐसे स्थान को चिह्नित किया जा चुका है। अब यहां उपभोक्ताओं की संख्या का संतुलन बिठाकर नए झोन पर 16 से 20 हजार उपभोक्ता संख्या के अनुसार संरचना को निर्मित कर रहे हैं, ताकि विपरीत परिस्थिति में बिजलीकर्मी कम समय में फाल्ट दूर करने या अन्य रखरखाव को बेहतर कर सकें। वर्तमान में 5 नए झोन पर 95 हजार उपभोक्ताओं का समावेश किया जाने की संभावनाएं प्राथमिक तौर पर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved