img-fluid

इंदौर के 5 प्रतिशत सरकारी कर्मचारियों को इस माह नहीं मिलेगा वेतन

July 08, 2025

इंदौर। शासन ने पूर्व में ही पत्र के माध्यम से माह जून तक ईकेवाईसी प्रक्रिया के तहत समग्र मैपिंग पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके आधार पर ही शासकीय सेवकों का वेतन जारी किया जाना था, लेकिन इंदौर जिले के 5 प्रतिशत शासकीय कर्मचारियों ने अब तक अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, जिसके कारण उन्हें इस माह का वेतन नहीं मिल सकेगा। पांच प्रतिशत सरकारी कर्मचारी व दैनिक वेतन भोगियों को भी इस माह ईकेवाईसी पूरी करने के निर्देश दिए गए थे। आधार और समग्र आईडी लिंक करने के निर्देश के बावजूद भी इंदौर जैसे बड़े जिले में 95 प्रतिशत काम पूरा हो सका है। इससे पहले शासन ने कर्मचारियों की मैपिंग में आ रही तकनीकी समस्या की स्थिति पर विचार कर अंतिम अवसर प्रदान करते हुए जून माह का वेतन जारी करने की छूट प्रदान की गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी अभी इंदौर जिले में कई सरकारी कर्मचारियों ने अपनी केवाईसी पूरी नहीं कराई है। इस कारण अब उन्हें इस माह वेतन नहीं मिल सकेगा।


Share:

  • डिवाइडर निर्माण के लिए मिल गए ठेकेदार मगर बीआरटीएस तोडऩे वाले कबाडिय़ों की तलाश जारी

    Tue Jul 8 , 2025
    इंदौर। पहले बीआरटीएस हटाने का हल्ला मचा, तो अब तोडऩे के लिए उपयुक्त ठेकेदार फर्मों की ढूंढाई की जा रही है। निगम ऐसे कबाडिय़ों की तलाश कर रहा है, जो 5 हिस्सों में बीआरटीएस को तोडऩे का ठेका ले ले और बदले में साढ़े 3 करोड़ रुपए की राशि दे। अब हालांंिक निगम इससे कम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved