
इन्दौर। 51 लाख पौधे लगाने के लिए नगर निगम और वन विभाग का अमला पूरी तरह मुस्तैदी से काम कर रहा है, वहीें कल मुख्यमंत्री के सामने मुंबई से बुलाई गई अत्याधुनिक मशीनों का डेमो भी दिया गया। इन मशीनों के माध्यम से शहरभर में तेजी से गड््ढे किए जाएंगे। अभी तीन मशीनें खरीदेंगे और आने वाले दिनों में 50 और खरीदी जाएगी।
नगर निमग द्वारा सारे संसाधन लगाकर विभिन्न पहाडिय़ों और कई अन्य क्षेत्रों में जेसीबी, पोकलेन और अन्य संसाधनों की मदद से तेजी से गड््ढे कराए जा रहे हैं, ताकि वहां पौधारोपण हो सके। संसाधन कम पडऩे की दशा में नगर निगम कुछ जेसीबी, पोकलेन किराये पर लेने की तैयारी में भी है। कल भौंरासला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में मुंबई से बुलाई गई तीन अत्याधुनिक मशीनों का डेमो दिया गया, जिसमें कुछ ही मिनटों में मशीनों की मदद से गड््ढे किए जाते हैं। जनकार्य और उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुताबिक वन विभाग और नगर निगम की टीमों की मदद से अलग-अलग स्थानों पर गड््ढे करने का काम तेजी से चल रहा है, वहीं कुछ संस्थाओं को इसमें जोडऩे की तैयारी है, ताकि यह कार्य बड़े पैमाने पर हो सके।
चार मिनट में करती है गड््ढे
अब तक नगर निगम के पास जो संसाधन हैं, उनमें जेसीबी और पोकलेन की मदद से तेजी से गड्ढे किए जा रहे हैं, जबकि अन्य संसाधनों में समय लग रहा है। राठौर के मुताबिक अब जो मशीनें मुंबई से खरीदी गई हैं, वे चार मिनट में गड््ढे कर देती हैं और इनका आज भी डेमो होना है। फिलहाल निगम ने तीन मशीनें खरीदी हैं। एक मशीन की कीमत 50 हजार रुपए है और यह पेट्रोल से चलती है। ऐसी 50 और मशीनें खरीदने की तैयारी है।
पायल करने वाली मशीनें भी खरीदेंगे
नगर निगम के पास बड़ी संख्या में ट्रैक्टर है ंऔर इनमें पायल वाली मशीनें अटैच कर गड््ढे कराने की तैयारी है। अधिकारियों ने ट्रैक्टरों की सूची बनी है और उसी आधार पर 25 ऐसी मशीनें खरीदी जा रही हैं। इन मशीनों की मदद से भी तेजी से गड््ढे किए जा सकेंगे। अब तक इन मशीनों का उपयोग मकान निर्माण के दौरान किया जाता रहा है। दो से चार दिनों में इन सभी संसाधनों के लिए थोकबंद टेंडर जारी किए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved