
इंदौर। शहर में पुलिस जहां गुंडों की इज्जत खराब करने के लिए उन पर 50-50 पैसे का इनाम रख रही है तो वहीं दूसरी ओर बढ़ते डिजिटल अरेस्ट के मामलों में पुलिस ने एक आरोपी पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है। डिजिटल अरेस्ट में किसी आरोपी पर पहली बार इनाम घोषित किया गया है।
देश की तरह ही शहर में भी अब साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। पुलिस इन पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग तरह के इनाम घोषित कर रही है। कुछ दिन पहले पुलिस ने सदर बाजार क्षेत्र के दो बदमाशों की इज्जत दो कौड़ी की करने के लिए उन पर 50-50 पैसे का इनाम घोषित किया था। एक को तो पुलिस ने पकड़ा तो दूसरा डर के मारे खुद कोर्ट में जाकर सरेंडर हो गया था। वहीं दूसरी ओर कुछ दिन पहले एक साफ्टवेयर इंजीनियर मोहित को बदमाशों ने डिजिटल अरेस्ट कर लिया था।
सूचना मिलने पर एडीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया उसके घर पहुंच गए और ठगों से खुद ही बात की और कहा था कि तू दिल्ली या कोलकाता कहीं भी होगा तुझे उठाकर ले आऊंगा। इसके बाद उसका फोटो निकाला और पार्सल में ड्रग्स के नाम पर धमका रहे साइबर ठग पर 30 हजार का इनाम घोषित किया। यह पहला मौका है, जब पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट के मामले में मोबाइल शॉट से फोटो निकालकर आरोपी पर इनाम घोषित किया है। इसके अलावा पुलिस ने जहां रेसकोर्स रोड पर लूट करने वाले दिल्ली के रोहित और रिंकू पर 20 हजार का तो बिल्डर अनीस के यहां डेढ़ करोड़ की चोरी करने वाले नेपाली पर भी 20 हजार का इनाम घोषित किया है। अब पुलिस हर तरह से इनाम घोषित कर बदमाशों पर शिकंजा कसने की तैयारी में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved