img-fluid

इराक के हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

July 17, 2025

नई दिल्ली. इराक (Iraq) के अल-कुट शहर (Al-Kut city) के एक शॉपिंग मॉल (Shopping Malls) में लगी भीषण आग (Big fire) ने सबको हिलाकर रख दिया. इस दर्दनाक हादसे में करीब 50 लोगों (50 people) की जान चली गई, जो या तो मॉल के रेस्टोरेंट में खरीदारी कर रहे थे या खाना खा रहे थे. हादसे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि पांच मंजिला इमारत आग की लपटों में घिरी हुई है और चारों तरफ धुआं फैला हुआ है.

आग लगते ही कई दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी. दमकलकर्मियों ने कई लोगों की जान भी बचाई, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि सभी को बचाना संभव नहीं हो सका. वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने बताया कि हादसे में अब तक 50 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है.


रेस्टोरेंट और हाइपरमार्केट में लगी थी आग
गवर्नर ने बताया कि मॉल में रेस्टोरेंट और हाइपरमार्केट दोनों थे. जब आग लगी, तब मॉल में काफी भीड़ थी. कुछ लोग रेस्टोरेंट में खरीदारी कर रहे थे और कुछ खाना खा रहे थे. इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए पूरे देश में तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है.

मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आईएनए न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मॉल के मालिक और इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. आग लगने का असली कारण अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग पहली मंजिल से लगी थी. राज्यपाल ने कहा है कि आग लगने के कारणों की शुरुआती रिपोर्ट 48 घंटों के भीतर आ जाएगी.

पांच दिन पहले हुआ था मॉल का उद्घाटन
सबसे हैरानी की बात यह है कि जिस मॉल में यह हादसा हुआ, उसे खुले हुए सिर्फ़ 5 दिन ही हुए थे. हादसे के बाद, बड़ी संख्या में एम्बुलेंस घायलों और शवों को अस्पताल ले जा रही हैं. बताया जा रहा है कि शहर के अस्पताल में जगह नहीं बची है. इससे पहले 2023 में एक शादी समारोह के दौरान इराक में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 100 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई थी.

Share:

  • बीमा क्षेत्र की रफ्तार घटी, गाड़ियों की बिक्री और कॉरपोरेट रिन्युअल में सुस्ती के कारण नुकसान

    Thu Jul 17 , 2025
    नई दिल्ली। भारत (India) में बीमा उद्योग (Insurance Industry) में मंदी (Slowdown) देखी जा रही है। इसका मुख्य कारण ऑटो ब्रिकी (Auto Sales) में कमी और कॉर्पोरेट पॉलिसी नवीनीकरण (Corporate Policy Renewals) में गिरावट है। एक हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। हालांकि थर्ड-पार्टी प्रीमियम में हालिया बढ़ोतरी से सुस्त ऑटो बिक्री का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved