img-fluid

दुबई के शेख की बेटी का निकाह की ड्रेस बनाने में लगे 50 लोग

July 19, 2023

अबू धाबी (Abu Dhabi)। संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम (Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, ruler of Dubai) की बेटी शेखा महरा ने अपनी शादी के रिसेप्शन का वीडियो इंस्टाग्राम (Video Instagram) पर शेयर किया है। वीडियो में वह खूबसूरत कढ़ाईदार गाउन पहने नजर आ रही हैं। इससे पहले शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर ही अपनी शादी की घोषणा की थी। उनके पति शेख माना एक बिजनेसमैन हैं जो दुबई के रियल एस्टेट और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई सफल उद्यमों से जुड़े हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में शाही शादी की भव्यता देखी जा सकती है। वीडियो में आलीशान वेन्यू और शेखा महरा की ड्रेस तैयार करते डिजाइनर नजर आ रहे हैं। सफेद कपड़ों में शेखा महरा और शेख माना को शादी के लिए तैयार होते देखा जा सकता है। इसके बाद कपल की शादी का भव्य नजारा ही वीडियो का मुख्य आकर्षण है जिसमें दोनों एक बड़ा केट काटते भी दिख रहे हैं। वीडियो को अब तक 5 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।



50 लोगों ने बनाई राजकुमारी की ड्रेस
शेखा महरा के इंस्टाग्राम पर 2.92 लाख फॉलोअर्स हैं। इस शाही निकाह की चर्चा पूरे अरब जगत में हो रही है। बताया जा रहा है कि शेखा को घोड़ों से काफी प्यार है जो उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला है। उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशंस में पढ़ाई की है। शेखा महरा की ड्रेस फिलिपिनो डिजाइनर एज्रा सैंटोस के लेबल एज्रा कॉउचर ने डिजाइन और बनाई है। खबरों की मानें तो इस ड्रेस पर 50 लोगों की टीम ने काम किया है।


7 दिन में बनकर तैयार हुई ड्रेस

एज्रा कॉउचर ने पहले प्रियंका चोपड़ा, लेडी गागा और ब्रिटनी स्पीयर्स के लिए भी कपड़े बनाए हैं। बताया गया है कि उन्होंने शेखा महरा की शादी की ड्रेस सिर्फ सात दिनों में तैयार की है। शेखा ने जो वीडियो शेयर किया वह उनके रिसेप्शन का है, जिसे दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के सईद हॉल में आयोजित किया गया था। अप्रैल में शेख माना और शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पर ही अपनी शादी की घोषणा की थी।

Share:

  • चर्चित एसडीएम ज्‍योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा का नया दावा, फंस सकता है आलोक का परिवार

    Wed Jul 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। SDM ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya’s) की छोटी जेठानी (younger sister-in-law) शुभ्रा मौर्य (Shubhra Maurya) ने कई चौंकाने (startling) वाले खुलासे (revelations) किए हैं. शुभ्रा ने आलोक मौर्य (Alok’s) के परिवार (family) और अपने पति विनोद मौर्य के खिलाफ कई गंभीर आरोप (serious allegations) लगाए हैं. उन्होंने बताया कि आलोक और ज्योति […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved