img-fluid

MP में 50 प्रतिशत लोगों को लगी वैक्सीन की प्रथम डोज

August 03, 2021

– सोमवार को 7.33 लाख से अधिक लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां अब तक निर्धारित लक्ष्य 5 करोड़ 53 लाख 34 हजार 748 के विरुद्ध 50 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 19 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है।

जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम तक प्रदेश में 2 करोड़ 74 लाख 73 हजार 606 लोग वैक्सीन की प्रथम डोज लगवा चुके हैं। इनमें से सोमवार, 02 अगस्त को 7 लाख 33 हजार 137 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही प्रदेश में कुल टीकाकरण की संख्या 3 करोड़ 29 लाख 36 हजार हजार 565 हो गई है।

2 अगस्त का जिलेवार वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज हुए टीकाकरण में आगर-मालवा जिले में 8905, अलीराजपुर में 5027, अनूपपुर में 8732, अशोकनगर में 5152, बालाघाट में 17498, बड़वानी में 9824, बैतूल में 25727, भिण्ड में 15712, भोपाल में 14153, बुरहानपुर में 10243, छतरपुर में 19229, छिंदवाड़ा में 29668, दमोह में 13342, दतिया में 5477, देवास में 19002, धार में 24356, डिण्डौरी में 5236, गुना में 10976, ग्वालियर में 14555, हरदा में 16200, होशंगाबाद में 19548, इंदौर में 26755, जबलपुर में 25583, झाबुआ में 12598, कटनी में 13598, खण्डवा में 20542, खरगोन में 20579, मण्डला में 8893, मंदसौर में 16126, मुरैना में 23334, नरसिंहपुर में 13210, नीमच में 10353, पन्ना में 9672, रायसेन में 14255, राजगढ़ में 16093, रतलाम में 20882, रीवा में 16636, सागर में 25607, सतना में 16486, सीहोर में 13813, सिवनी में 16365, शहडोल में 2534, शाजापुर में 13807, श्योपुर में 288, शिवपुरी में 6735, सीधी में 10333, सिंगरौली में 9129, टीकमगढ़ में 13405, उज्जैन में 20751, उमरिया में 3984 और विदिशा में 12229 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • भारत में आज लॉन्‍च होगा xiaomi का पहला लैपटॉप, जानें खूबियों से होगा लैस

    Tue Aug 3 , 2021
    इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी xiaomi मंगलवार को भारत में पहला RedmiBook लैपटॉप लॉन्च करने के लिए तैयार है। इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता ने पिछले साल एमआई लैपटॉप की शुरुआत के साथ लैपटॉप बाजार में प्रवेश किया था और पिछले कुछ दिनों से नई मशीनों को टीज रहा है। इसने नए रेडमीबुक के कलर वेरिएंट का भी खुलासा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved