
महिदपुर रोड। ग्राम पंचायत गोगापुर के तालाब किनारे स्थित गौशाला परिसर में गौवंश के व्यवस्थापन, रखरखाव तथा उनके आहार के लिये ग्रामीणों के सहयोग से अभी तक 50 ट्राली भूसा (गेहूं का सुखला) इक_ा हो चुका है। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत के प्रशासनिक अधि कारी राधेश्याम सिसौदिया ने देते हुए बताया नगर के समाजसेवी के सहयोग तथा उनकी प्रेरणा से अभी तक 50 ट्राली भूसा गौशाला परिसर में उपलब्ध हो चुका है तथा उम्मीद है कि 25 ट्राली भूसा गौशाला परिसर में उपलब्ध हो जाएगा। गौशाला बनकर तैयार है, नगर सहित आसपास के ग्रामों में सड़क पर आवारा घूम रहे गौवंश को गौशाला में क्षमता अनुसार रखा जाकर उनका व्यवस्थित पालन-पोषण समिति बनाकर किये जाने की जानकारी सिसौदिया ने दी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved