img-fluid

चलती ट्रेन से अनाचक गिरने लगे 500-500 के नोट, टॉर्च लेकर पहुंची भीड़… रातभर पैसे उठाते रहे लोग

September 17, 2025

बरेली: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई. मंगलवार देर रात लखनऊ (Lucknow) से बरेली जा रही ट्रेन (Train) से अचानक 500 और 100 रुपये के नोट (Note) बरसने लगे. जैसे ही लोगों ने ये होते देखा वहां भीड़ एकत्रित हो गई. रात होने की वजह से लोग मोबाइल फोन की टॉर्च (Torch) जलाकर नोट तलाशते रहे. थोड़ी ही देर में रेलवे ट्रैक पर भारी भीड़ जुट गई. यह नजारा किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा था.

दावा किया जा रहा है कि ट्रेन में बैठे एक शख्स ने खिड़की के जरिए बड़े से थैले में भरे नोटों को हवा में उड़ाना शुरू कर दिया. फरीदपुर स्टेशन के पास रहने वाले लोगों का दावा है कि अचानक आसमान से जैसे पैसों की बारिश होने लगी. शुरू में लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब करीब से देखा तो नोट सौ और पांच सौ के थे. यह देखते ही हर कोई उन्हें उठाने के लिए रेलवे ट्रैक की ओर भागा.


रात का वक्त होने के कारण माहौल और भी अजीब हो गया. अंधेरे में मोबाइल की रोशनी से नोट खोजे जाने लगे. यही नहीं, कुछ लोग तो घरों से टॉर्च तक लेकर आ पहुंचे. लोग कह रहे थे कि नोट असली हैं. हालांकि, अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है कि ये नोट असली थे या नकली.

घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग रेलवे ट्रैक पर फैले नोट उठाने के लिए भाग-दौड़ कर रहे हैं. वायरल वीडियो के बाद पूरे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया है. फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि उन्हें इस घटना की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. हालांकि, लोगों के फोन लगातार आ रहे हैं और वे इसकी सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जैसे ही सही जानकारी सामने आएगी, कार्रवाई की जाएगी.

Share:

  • BJP पर सहयोगी दल हो रहे हावी, यूपी-बिहार से लेकर तमिलनाडु तक बढ़ रहा दबाव

    Wed Sep 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । बीते लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections) के नतीजों के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को मजबूत करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अपने सहयोगी दलों के दबाव से जूझना पड़ रहा है। बिहार के विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) के पहले जहां ‘हम’ मुखर हो गया है, वहीं उत्तर प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved