
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की जेलों (Jail) में न्याय प्रक्रिया (Justice Process) को तेज करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश की 120 जेलों में 500 नए वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) रूम बनाए जाएंगे। नए कानूनों के तहत विचाराधीन बंदियों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए यह पहल शुरू की गई है। इन वीसी रूम्स के जरिए बंदियों की ऑनलाइन पेशी कराई जाएगी, जिससे समय और संसाधनों की बचत होगी। ये वीसी रूम साउंड प्रूफ और इकोप्रूफ होंगे, ताकि सुनवाई के दौरान किसी तरह की तकनीकी बाधा न आए।
जानकारी के मुताबिक न्याय श्रुति योजना के तहत इन रूम्स में आधुनिक वीसी सेटअप लगाए जाएंगे। नई व्यवस्था लागू होने के बाद प्रदेश में वीसी सेटअप की संख्या 332 से बढ़कर 832 हो जाएगी। यह कदम मध्य प्रदेश की जेल व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। दावा है कि इस व्यवस्था से सुनवाई में न सिर्फ समय कम लगेगा, बल्कि फैसलों का औसत भी बढ़ जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved