img-fluid

इस साल फिर लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे, विजयवर्गीय कल लेंगे सभी विभागों की बैठक

May 29, 2025

इंदौर। इस साल भी मानसून (Monsoon) के दौरान इंदौर (Indore) में पिछले वर्ष की तरह 51 लाख पौधे (51 Lakh Plants) लगाए जाएंगे। इसके लिए प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) कल शुक्रवार को सभी विभागों की संयुक्त बैठक (Joint Meeting) लेंगे। विजयवर्गीय की पहल पर पिछले वर्ष इंदौर में 51 लाख पौधे लगाए गए थे, जिसमें खासतौर पर रेवती रेंज की पहाड़ी को हरियाली से युक्त कर दिया गया था। यहां पर पहाड़ी पर जो पौधे लगाए गए उनका सक्सेस रेट भी बहुत अच्छा है। निगम के कर्मचारियों ने पूरे साल में इन पौधे की देखरेख में अच्छी मेहनत की है।


अब तो नगर निगम द्वारा इन पौधों की पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए ट्रीटेड वाटर की लाइन डालने का काम भी शुरू कर दिया गया है। अब वापस से शहर में 51 लाख पौधे लगाकर शहर को हरियाली की चादर ओड़ाने की पहल शुरू हो गई है। इसके लिए कल नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा सभी विभागों की बैठक ली जाएगी। इस बैठक में यह रणनीति बनाई जाएगी कि इस साल किस-किस स्थान पर कितने पौधे लगाए जाएंगे। ध्यान रहे कि पिछले दिनों कलेक्टर के द्वारा इस संबंध में बैठक लेकर यह तय किया गया है कि इस साल 20 लाख पौधे लगाए जाएंगे।

Share:

  • MP के गुना को मिली बड़ी सौगात; बेंगलुरु के लिए शुरू होगी नई ट्रेन

    Thu May 29 , 2025
    नई दिल्ली। मध्य प्रदेश राज्य को बुधवार को रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) की तरफ से एक साथ दो सौगातें मिलीं। जिसके बारे में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने जानकारी दी। इनमें से पहली सौगात रतलाम-नागदा रूट को चार लाइन में बदलने से जुड़ी है, वहीं दूसरी सौगात एक नई ट्रेन के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved