img-fluid

तीन दिनों में 51000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन

July 02, 2024


जम्मू । तीन दिनों में (In Three Days) 51000 श्रद्धालुओं (51000 Devotees) ने बाबा अमरनाथ के दर्शन किए (Visited Baba Amarnath) । 29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा के बाद से अब तक श्रद्धालुओं के दर्शन का सिलसिला जारी हैं । मंगलवार को 6,537 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था दो सुरक्षा काफिले के साथ कश्मीर के लिए रवाना हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि 6,537 तीर्थयात्री जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से घाटी के लिए रवाना हुए। अधिकारियों ने बताया, “इनमें से 2106 श्रद्धालु 105 वाहनों के सुरक्षा काफिले के साथ सुबह 3.05 बजे बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए, जबकि 4,431 तीर्थयात्री 156 वाहनों में सवार होकर सुबह 3.50 बजे नुनवान (पहलगाम) बेस कैंप के लिए रवाना हुए।”

मौसम विभाग ने दोनों यात्रा मार्गों पर आमतौर पर बादल छाए रहने और सुबह के समय हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है। यात्री या तो 48 किलोमीटर लंबे पारंपरिक पहलगाम गुफा मंदिर मार्ग या 14 किलोमीटर वाले छोटे बालटाल मार्ग से यात्रा करते हैं।

पहलगाम मार्ग का उपयोग करने वालों को गुफा मंदिर तक पहुंचने में चार दिन लगते हैं, जबकि बालटाल मार्ग से जाने वाले ‘दर्शन’ करने के बाद उसी दिन बेस कैंप लौट आते हैं। इस वर्ष की यात्रा के दौरान 7,000 से अधिक ‘सेवादार’ (स्वयंसेवक) यात्रियों की सेवा कर रहे हैं। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने 3 जुलाई से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। दोनों मार्गों पर यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं।

Share:

  • शोले फिल्म का उदाहरण, कांग्रेस को कहा परजीवी...लोकसभा में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

    Tue Jul 2 , 2024
    नई दिल्ली: लोकसभा के पहले संसद सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव (Motion of Thanks on the President’s Address) पर चर्चा पर जवाब देते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha elections) में मिली जीत के पीएम मोदी संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved