
इन्दौर। बारिश का प्रमुख महीना कहे जाने वाले जुलाई की शुरुआत हो चुकी है। मई में 8.2 इंच बारिश के बाद जून माह में इंदौर में सिर्फ 5.3 इंच बारिश ही हुई। इसके बाद अब जुलाई से शहर को अच्छी बारिश की उम्मीद है, ताकि नदी-तालाबों में जलस्तर बढ़े, सूखे बोरिंग और कुएं फिर जीवित हो सकें और अगली गर्मी तक के लिए पानी का पर्याप्त स्टॉक हो सके। पिछले साल जुलाई में 10 इंच बारिश हुई थी। इस बार इससे ज्यादा की उम्मीद की जा रही है।
इंदौर में जुलाई के इतिहास पर नजर डालें तो सामने आता है कि अब से 52 साल पहले वर्ष 1973 में इंदौर में जुलाई माह में 30.5 इंच बारिश रिकार्ड की गई थी, जो जुलाई में हुई अब तक की सर्वाधिक बारिश है। वहीं एक दिन में सर्वाधिक बारिश की बात करें तो ये रिकार्ड अब से 112 साल पहले 27 जुलाई 1913 को बना था। तब 24 घंटों में इंदौर में 11.5 इंच बारिश हुई थी और इंदौर पानी-पानी हो गया था। इंदौर में जुलाई माह में काफी गर्मी भी देखी गई है। सर्वाधिक गर्मी का रिकार्ड अब से 59 साल पहले 12 जुलाई 1966 को 39.9 डिग्री के रूप में दर्ज है, वहीं जुलाई में ठंड भी देखी गई है। 42 साल पहले 11 जुलाई 1983 को न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री तक पहुंच गया था, जबकि इंदौर में औसत अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहता है। माह की औसत बारिश 12.2 इंच है।
कल दिन में धूप, शाम और आज सुबह बूंदाबांदी
कल शहर में दिन में धूप खिली, जिसके कारण तापमान में उछाल दर्ज किया गया, वहीं शाम के बाद हलकी बूंदाबांदी देखी गई। आज भी सुबह हलकी बूंदाबांदी हुई। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह 8.30 बजे के बीच 1.3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। दिन का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 3 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 41 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
एक नजर पिछले 10 सालों में जुलाई में हुई बारिश पर
वर्ष कुल वर्षा
2015 14.2
2016 15.1
2017 9.7
2018 9.4
2019 13.8
2020 7.5
2021 6.8
2022 14.1
2023 17.9
2024 10
(जानकारी मौसम विभाग के मुताबिक)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved