
अब सरकारी विभागों और सेंट्रल गवर्नमेंट की कालोनियों में देंगे ट्रीटेड पानी के कनेक्शन
इन्दौर। सीवरेज का ट्रीट किया पानी (sewage treated water) अब शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचाने के लिए निगम बड़े पैमाने पर हाईड्रेंट बनाने के साथ-साथ लाइनें बिछा रहा है। रेसीडेंसी क्षेत्र में लाइन बिछा दी गई है, जबकि कई अन्य क्षेत्रों में 55 हाईड्रेंट (55 Hydrant) बनाए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से पानी सप्लाय (Water Supply) किया जाएगा। सवा सौ किमी के क्षेत्र में लाइनें बिछाने का काम पूरा करने के बाद बगीचों और कालोनियों में पानी भेजा जाएगा।
नगर निगम द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के तहत अब तक 11 एसटीपी बनाकर वहां सीवरेज का पानी साफ कर उसे बगीचों और अन्य कार्यों के उपयोग में लाया जा रहा है। इसकी शुरुआत पिछले 6 महीने से हो गई थी और बड़े पैमाने पर हाईड्रेंट बनाने का काम जारी है। अब तक निगम ने 55 हाईड्रेंट बना दिए हैं, जबकि 40 और बनाए जाना है। अधिकारियों का कहना है कि इन हाईड्रेंटों के माध्यम से अलग-अलग क्षेत्रों में पानी भेजा जाएगा, ताकि वहां के उद्यान, बगीचे और अन्य कार्यों के लिए इसका उपयोग किय जा सके। कई लोगों ने ट्रीटेड पानी लेने के लिए आवेदन भी किए हैं और ऐसे 40 आवेदन निगम के पास पहुंचे हैं, जिनमें कई बड़ी संस्थाएं और कारखाना मालिक भी हैं।
इन क्षेत्रों में बनाए हाईड्रेंट
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक रीजनल पार्क, मेघदूत उपवन, रेसीडेंसी एरिया, नवलखा, चितावद, भंवरकुआं चौराहा, आईटी पार्क चौराहा, सांवेर रोड क्षेत्र, किला मैदान के साथ-साथ आजाद नगर और कुछ अन्य स्थानों पर हाईड्रेंट बनाए गए हैं। इन हाईड्रेंटों में लोग टैंकर से पानी मुफ्त भर सकते हैं और जिन क्षेत्रों में हाईड्रेंट बनाए गए हैं, उनके आसपास लाइनें बिछाने का काम भी तेजी से चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि साढ़े तीन सौ किमी के क्षेत्र में लाइनें बिछाई जाना है और सवा सौ किमी में अब तक लाइन बिछाई जा चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved