
इन्दौर। शहर में काफी तेज गति से वाहनों (Vehicles) की संख्या बढ़ती जा रही है, 1 हजार लोगों पर 560 वाहन है, किसी समय इन्दौर में 29 हजार सायकिलें (Bicycles) होती थी, अब वर्तमान में एक ही वर्ष में 32 हजार वाहन सडक़ों पर उतर रहे है।
प्रेस क्लब (Press Clubs) में यातायात बेहाली पर आयोजित संवाद में उक्त बातें विशेषज्ञों ने बताई। डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapoor), प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द तिवारी (Arvind Tiwari) ने विचार रखे। अधिवक्ता अजय बागडिया (Ajay Bagadia) ने कहा कि शहर के कई चौराहों को छोटा कर मंडियां बाहर कर दी जाए तो ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सकती है। इन्दौर अगर स्वच्छता में नम्बर-वन बन सकता है तो हम यातायात का सुधार कर इस क्षेत्र में भी अव्वल आ सकते है। अनिल त्रिवेदी, आरएस राणावत, प्रफुल्ल जोशी, किशोर कोडवानी सहित अन्य वरिष्ठजनों ने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रदीप जोशी ने किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved