img-fluid

जबलपुर में 50 लीटर के टैंक में भर दिया 57.43 लीटर पेट्रोल, जज भी हो गए हैरान

February 10, 2023

जबलपुर। दूसरा पुल के पास स्थित मोखा पेट्रोल पंप पर हाईकोर्ट के एक जज (High Court judge ) जब पेट्रोल (Petrol) भरवाने पहुंचे तो पेट्रोल पंप की गफलत पकड़ में आ गई। दरअसल न्यायाधीश ने गाड़ी का टैंक फुल करने कहा था। उस वक्त उनकी गाड़ी में 5 से 7 लीटर पेट्रोल मौजूद था। पेट्रोल पंप कर्मचारियों (petrol pump workers) ने टैंक फुल किया और जब पट्रोल का बिल थमाया तो उसमें 57.43 लीटर पेट्रोल डाले जाने का उल्लेख था। यह आंकड़ा देख जज साहब भी हैरत में पड़ गए, क्योंकि उनकी गाड़ी का पेट्रोल टैंक केवल 50 लीटर क्षमता वाला था। उन्होंने इस गफलत की शिकायत तत्काल जिला प्रशासन को दी, घटना से प्रशासनिक अधिकारियों (administrative officers) में भी हड़कंप मच गया।


पेट्रोल पंप किया गया सील

सबसे पहले तो न्यायाधीश ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौके पर ही क्लास लगा दी। उनका कहना था कि इस पेट्रोल पंप से आम जनता को अब तक कितना चूना लगाया जा चुका होगा। जज साहब के मिजाज को देखते हुए तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों ने पंप को सील कर दिया, वहीं इस घटना की शिकायत पुलिस को भी की गई है।

जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन स्थित सरबजीत सिंह मोखा के सिटी फ्यूल सेंटर में क्रेटा कार में पेट्रोल भरा गया। जिस समय पेमेंट की रसीद सामने आई तो 10 से 12 लीटर पेट्रोल की चोरी ने हाईकोर्ट जज को भी चौंका दिया। देर रात फूड कंट्रोलर कमलेश तांडेकर और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उन्होंने बुलाया जिसके बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया।

क्या कहना है जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक का

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर के मुताबिक उन्हें शिकायत मिली थी कि पेट्रोल पंप पर कम मात्रा में पेट्रोल दिया जा रहा है। तत्काल ही नापतौल विभाग की टीम को लेकर जांच की गई। इसमें शिकायत सही पाई गई। इसके बाद पेट्रोल पंप को सील किया गया.रात करीब 1 बजे तक चली कार्रवाई में पंप के सभी छह नोजल की जांच की गई।

 

Share:

  • PM मोदी के भाषण के दौरान नारेबाजी पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- विपक्ष का व्यवहार शर्मनाक और मर्यादाहीन

    Fri Feb 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा के बाद गुरुवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में भी भाषण दिया। अडानी मामले (adani case) में विपक्षी सांसदों द्वारा लगातार नारेबाजी किए जाने के बीच पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष पर करारा वार किया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved