img-fluid

इंदौर जिले के लिए मिली 57 डायल 112, आज सुबह इंदौर की सडक़ों पर सायरन बजाते हुए निकलीं

August 17, 2025

इन्दौर। मध्यप्रदेश में अब पुलिस को बुलाने के लिए तैयार नए सिस्टम की फस्र्ट रिस्पांस व्हीकल (एफआरवी) आज सुबह इंदौर पहुंच गई हैं। इसके लिए 112 नंबर पर कॉल करना होगा। इंदौर जिले के लिए 57 गाडिय़ां मिली हैं, जो सुबह सायरन बजाते हुए इंदौर की सडक़ों से गुजरकर डीआरपी लाइन पहुंची। सायरन बजाते हुए गुजर रहीं इन गाडिय़ों को देखने के लिए गुजर रहा हर शख्स भी ठिठक गया।

गुरुवार को सीएम डॉ मोहन यादव ने इसकी शुरुआत भोपाल में की थी। डायल-100 को आगे बढ़ाते हुए डायल-112 को एकीकृत, स्मार्ट और बहु-एजेंसी आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा के रूप में स्थापित किया गया है। अब पुलिस (100), स्वास्थ्य/एम्बुलेंस (108), अग्निशमन (101), महिला हेल्पलाइन (1090), साइबर क्राइम (1930), रेल मदद (139), हाईवे एक्सीडेंट रिस्पॉन्स (1099), प्राकृतिक आपदा (1079) और महिला एवं चाइल्ड हेल्पलाइन (181, 1098) जैसी सभी सेवाएं एक ही नंबर 112 से उपलब्ध होंगी। डेटा एनालिटिक्स, रीयल-टाइम लोकेशन ट्रेकिंग भी इसमें उपलब्ध है। इस कुनबे में महिंद्रा कंपनी की बोलोरो नियो और स्कॉर्पियो शामिल हैं। डायल 100 में पहले सफारी शामिल थीं। अब बोलोरो नियो ग्रामीण इलाकों में, तो महिंद्रा स्कॉर्पियो शहरी क्षेत्रों में तैनात होंगी। मध्यप्रदेश पुलिस डायल 112 सेवा में 15 से 20 मिनट में त्वरित सहायता पहुंचाएंगी।

Share:

  • वॉशिंगटन में ट्रंप के खिलाफ प्रदर्शन… नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर गुस्सा, व्हाइट हाउस तक मार्च निकाला

    Sun Aug 17 , 2025
    डेस्क: वॉशिंगटन (Washington) डीसी में नेशनल गार्ड्स (National Guards) की तैनाती के खिलाफ हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया. इन्होंने व्हाइट हाउस (White House) तक मार्च निकाला और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के खिलाफ नारे लगाए. इस दौरान लोगों के हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां भी थीं. ट्रम्प ने 12 अगस्त को वॉशिंगटन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved