img-fluid

वैध वीजा के साथ पीओके गए 57 युवक आतंकी संगठनों में शामिल हुए : जम्मू-कश्मीर डीजीपी

August 10, 2021


जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक (J&K DGP) ने मंगलवार को कहा कि 57 स्थानीय युवक (57 youths) वैध वीजा (Valid visas)दस्तावेजों पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) गए, लेकिन वहां आतंकवादी संगठनों (Militant outfits) में शामिल हो गए (Joined) । पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने राजौरी जिले में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 57 में से 17 युवक हथियारों के साथ लौटे और मुठभेड़ में मारे गए। 13 अभी भी यहां सक्रिय हैं और 17 रह रहे हैं, जो जम्मू-कश्मीर पुलिस की लगातार निगरानी में हैं।


डीजीपी ने कहा कि इन युवकों ने 2017 और 2018 में वैध दस्तावेजों और वीजा के साथ एलओसी पार की थी। उन्होंने कहा, लेकिन वे वहां पढ़ने के बजाय आतंकवाद में शामिल हो गए।
डीजीपी ने कहा कि पढ़ाई और पर्यटन के बहाने कश्मीर के दूसरी तरफ चले गए युवाओं के बाद में आतंकवाद की चपेट में आने के कारण वीजा प्रक्रिया और सुरक्षा मंजूरी को और सख्त कर दिया गया है।
घुसपैठ के बारे में उन्होंने कहा कि अब तक बांदीपोरा में एक और राजौरी-पुंछ सेक्टर में लगभग तीन समूहों सहित 3 से 4 समूह इस तरफ घुसपैठ कर चुके हैं।

डीजीपी ने कहा, बांदीपोरा में मारे गए चार आतंकवादी माछिल और गुरेज सेक्टरों से इस तरफ आए थे, जबकि राजौरी में हाल ही में दो आतंकवादी मारे गए थे और दो और की मौजूदगी की आशंका है।
उन्होंने कहा कि एलओसी के पार लॉन्च पैड भरे हुए हैं और सुरक्षा बलों ने घुसपैठ के सभी प्रयासों को विफल करने के लिए नियंत्रण रेखा और भीतरी इलाकों में घुसपैठ रोधी ग्रिड को मजबूत किया है।

Share:

  • WhatsApp यूज़र्स के लिए आई बड़ी परेशानी! सावधान रहने की है जरूरत, जानें वजह

    Tue Aug 10 , 2021
    डेस्‍क। एंड्रॉयड डिवाइस पर कुछ वॉट्सऐप यूज़र्स परेशान हो गए थे जब कल बिना किसी कारण के उनके अकाउंट लॉग आउट हो गए. वास्तव में, कुछ ऐसे भी यूज़र्स थे जिन्हें एक मैसेज मिला जिसमें लिखा था, ‘आपका फोन नंबर अब इस फ़ोन पर वॉट्सऐप के साथ रजिस्टर नहीं है. ऐसा तब हो सकता है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved