
नई दिल्ली। देश में कोरोना (Corona) की दूसरी लहर(Second Wave) में भले ही अब रोजाना संक्रमित मामले कम हो रहे हो लेकिन वैक्सीन की कमी (Vaccine Crisis)अब बहुत बड़ी चिंता बन गया है। कोरोना(Corona) के अलावा ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस (Black Fungus and White Fungus) के भी कई मामले में देश में दर्ज किए गए हैं। सोमवार को देश में येलो फंगस (Yellow fungus) का एक मामला उत्तर प्रदेश (UP) में दर्ज किया गया। वहीं देश में 41 दिन बाद कोरोना के दैनिक मामले दो लाख से कम आए हैं
खबरों के मुताबिक कोरोना महामारी चलते अब तक 577 बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। सभी बच्चे अपने सगे-संबंधी के साथ रहे रहे हैं। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) उन बच्चों की देखभाल के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved