
इंदौर, प्रियंका जैन देशपांडे। उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले को देखते हुए इंदौर में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के रुकने की व्यवस्था की तैयारी शुरू हो गई है। प्रयागराज में कुंभ में जुटी भीड़ को देखते हुए प्रशासन इंदौर में आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए रेसीडेंसी कोठी में बने ओल्ड रेस्ट हाउस के स्थान पर नया सर्वसुविधायुक्त बहुमंजिला रेस्ट हाउस बनाने की योजना बना रहा है। 28 करोड़ में सर्वसुविधायुक्त भवन ग्राउंड फ्लोर के साथ 4 मंजिला बनाया जाएगा, जिसकी अनुमति के लिए प्लानिंग सहित प्रस्ताव बनाकर मेला अधिकारी को भेजा गया है।
संभागायुक्त इंदौर द्वारा दिए गए निर्देश के आधार पर सिंहस्थ मेले के पहले ओल्ड रेस्ट हाउस में 58 सर्वसुविधायुक्त कक्ष तैयार किए जाना हैं, जिसमें 28.23 करोड़ की राशि से न केवल 4 मंजिला भवन बनेगा, बल्कि फर्नीचर से लेकर सारी जरूरी सामग्री व सुविधाएं भी जुटाई जाएंगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त कार्य को लेकर पूरी रणनीति तैयार कर इस्टीमेट के साथ-साथ खर्च का ब्योरा व प्लानिंग कलेक्टर वर्मा को भेजी गई है। इस पत्र के आधार पर कलेक्टर इंदौर शिवम वर्मा ने मेला प्राधिकारी उज्जैन को पत्र लिखकर अनुमति व राशि की स्वीकृति मांगी है। उनके अनुसार इंदौर में नवीन रेस्ट हाउस, जिसमें 10 वीवीआईपी सूइट रूम एवं 48 सर्वसुविधायुक्त कक्ष का निर्माण किया जाएगा। यह राशि स्वीकृत होते ही काम शुरू हो जाएगा और लगभग डेढ़ वर्ष में इंदौर में एक नया रेस्ट हाउस तैयार होगा, जिसमें सभी तरह की सुविधा विशिष्ट अतिथियों को मिलेगी।
अभी सिर्फ 14 सामान्य तो 9 वीवीआईपी कमरे हैं
ज्ञात हो कि अभी इंदौर रेसीडेंसी में 9 वीवीआईपी कमरे हैं, वहीं ओल्ड रेस्ट हाउस में पांच और न्यू रेस्ट हाउस में नौ कमरे ही हैं। इंदौर जिले में हर दिन राजनीतिक प्रतिनिधियों, आला अधिकारियों और विभागीय समीक्षा के दौरान आने वाले प्रतिनिधियों का तांता लगा रहता है। प्रोटोकॉल अधिकारी सहित कर्मचारियों को इन सभी की व्यवस्थाओं के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं व्यवस्था नहीं होने पर कई उच्च अधिकारियों सहित राजनीतिक प्रतिनिधियों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती है। सिंहस्थ में देशभर से जुटने वाले वीवीआईपी मेहमानों के लिए अनुमति मिलने के बाद डेढ़ साल में ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा।
फर्नीचर और इंटीरियर के साथ फायर सैफ्टी भी
मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग के तैयार प्रोजेक्ट में आरसीसी संरचना, एसीसी ब्लॉक चिनाई, प्लास्टर 12 मिमी, 6 मिमी, खिड़कियों के लिए एमएस ग्रिल, एल्यूमिनियम की खिड़कियां, दरवाजे, वेट्रिफाइड फ्लोरिंग और ग्रेनाइट फ्लोरिंग और प्लेटफॉर्म, विद्युत वायरिंग और फिक्स्चर, लिफ्ट के साथ सेनेटरी फिटिंग की व्यवस्था को शामिल किया गया है। फर्नीचर, जल आपूर्ति और जल निकासी, अग्निशमन और साइट विकास भी वीवीआईपी मेहमानों को ध्यान में रखकर किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved