
डेस्क: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Electricity Distribution Company) ने हाल ही में 2573 पदों के लिए भर्ती निकली है, जिसमें 58000 से ज्यादा आवेदन (Application) आ चुके हैं. अभी दूसरे चरण में 123 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए हैं. मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रही शिक्षित बेरोजगारों की संख्या की वजह से नौकरी हासिल करने वालों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की प्रबंध निदेशक ने बताया कि पहले चरण में अब तक 2573 पदों के लिए 58000 से ज्यादा आवेदन आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे चरण में 123 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो चुके हैं. मध्य प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग के अधीन 6 बिजली कंपनियों के खाली पदों की पूर्ति के पहले चरण में ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसकी 23 जनवरी अंतिम तारीख थी. अब इसे बढ़ा कर 7 फरवरी कर दी गई है.
मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने ऑफिसर असिस्टेंट लाइन अटेंडेंट, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, स्टोर कीपर सहित कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. यह भर्ती प्रक्रिया 24 दिसंबर 2024 से चल रही है. अब आवेदन की तिथि 7 फरवरी कर दी गई है.
विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने जो पद निकले हैं उसमें सबसे ज्यादा 1196 पद लाइन अटेंडेंट के है. इसके अलावा ऑफिस असिस्टेंट के 818 पद है. इसी तरह असिस्टेंट मैनेजर के 237 पद की भर्ती निकाली गई है. इसी प्रकार स्टोर कीपर के 18, जूनियर स्टेनोग्राफर के 18, सिक्योरिटी गार्ड के 31, असिस्टेंट मैनेजर के 12, प्लांट अस्सिटेंट मैकेनिक के 46, सिक्योरिटी सब इंस्पेक्टर के 7, स्टोर कीपर के 18, लैब टेक्नीशियन के पांच, रेडियोग्राफर के पांच, फायरमैन के पांच पद सहित 2523 पदों की भर्ती निकाली गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved