
नई दिल्ली:virus India Update: देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 391 नए केस (Case) सामने आए हैं. हालांकि इस दौरान 760 लोग संक्रमण (Infection) से ठीक भी हुए हैं. अब तक 5484 लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन सक्रिय मामलों की संख्या 5755 तक पहुंच चुकी है.
कोरोना संक्रमण के चलते बीते 24 घंटों में देशभर में चार लोगों की मौत दर्ज की गई है. इन सभी मामलों में मृतकों को पहले से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं, जिससे संक्रमण और खतरनाक हो गया. मध्य प्रदेश में 45 वर्षीय एक गर्भवती महिला को अचानक तेज दौरे आए और उसकी मौत हो गई. बाद में उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई.
देश में इस साल अब तक कोरोना से कुल 59 लोगों की मौत हो चुकी है, जो संक्रमण की गंभीरता को दर्शाता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि तेजी से बदलते मौसम और लोगों की लापरवाही के चलते मामले दोबारा बढ़ सकते हैं. इसलिए सावधानी जरूरी है- मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की सफाई को नजरअंदाज न करें.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में केरल सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं. यहां 127 मामले दर्ज किए गए हैं. केरल के बाद गुजरात में 102, दिल्ली में 73, महाराष्ट्र में 29, तमिलनाडु में 27, पश्चिम बंगाल में 26, छत्तीसगढ़ में 17 और आंध्र प्रदेश में 10 नए केस दर्ज हुए हैं. वहीं, अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मिजोरम और त्रिपुरा ऐसे राज्य हैं जहां पिछले 24 घंटों में कोई नया मामला दर्ज नहीं हुआ है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved