img-fluid

भारत में एक अक्‍टूबर से शुरू होगी 5जी सेवा, 10 करोड़ से ज्यादा लोग 5G इस्‍तेमाल करने के लिए तैयार

September 30, 2022

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक अक्तूबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वे दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के आगामी स्टेशन की एक भूमिगत सुरंग (underground tunnel) से 5जी सेवाओं के कामकाज को देखेंगे।

दूसरी ओर देश के 10 करोड़ से ज्यादा लोग 2023 में 5जी सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं। इन लोगों के पास ऐसे स्मार्टफोन भी हैं, जो 5जी नेटवर्क के लिए तैयार हैं। इन उपभोक्ताओं में ज्यादातर 5जी सेवा के लिए 45 फीसदी तक अधिक भुगतान करने के लिए भी तैयार हैं।



एिरक्सन ने बुधवार को एक सर्वे में कहा कि भारत (India) में 5जी सेवा की उपलब्धता के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। जो लोग 5जी सेवा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनमें 36 फीसदी सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदाता की सेवाएं लेना चाहते हैं। करीब 60% लोग नई नवोन्मेषी एप की उम्मीद लगाए हैं। सर्वे के मुताबिक, 5जी नेटवर्क का प्रदर्शन ही भरोसा कायम करने का काम करेगा। यह सर्वे शहरी भारत के 30 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की राय पर आधारित है।

70% कंपनियां 5जी में करेंगी भारी निवेश
ईवाई ने कहा, 70 फीसदी भारतीय कंपनियां (Indian companies) अगले तीन साल में अन्य तकनीक के मुकाबले (compared to technology) 5जी पर भारी निवेश करेंगी। हालांकि, आधी कंपनियों ने कहा कि उनके पास 5जी संबंधी नीति एवं नियमों को लेकर सीमित स्पष्टता है। यह सर्वे वित्तीय सेवाओं, सरकारी, तकनीक समेत 8 उद्योगों से जुड़ीं 56 कंपनियों पर किया गया है।

Share:

  • मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा Redmi का ये जबरदस्‍त स्‍मार्टफोन, 10 मिनट में हो जाएगा फुल चार्ज

    Fri Sep 30 , 2022
    नई दिल्‍ली। लंबे समय से खबरे आ रही है कि टेक कंपनी Redmi कथित तौर पर आगामी नोट 12 सीरीज पर काम कर रहा है, इस सीरीज के तहत Redmi Note 12 Pro+, Redmi Note 12 Pro, और Redmi Note 12 जिसमें शुरू में तीन स्मार्टफोन शामिल हो सकते हैं. विभिन्न लीक और अफवाहों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved