
नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल(kejriwal) सरकार ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह शहीद कर्मियों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए उन्हें एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि देगी।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया(manish sisodiya) ने शनिवार को एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जान गंवाने वाले वायुसेना, दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के छह कर्मियों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved