img-fluid

यमन के पोर्ट पर 6 हवाई हमले, हूती ने एक दिन पहले इजरायल पर दागी थी मिसाइल

May 06, 2025

होदेईदाह। यमन (Yemen) के होदेईदाह (Hodeidah Poet) बंदरगाह पर सोमवार को छह हवाई हमले किए गए. इन हमलों के लिए हूती गुट ने इजरायल और अमेरिका को दोषी ठहराया है. यह घटनाक्रम उस समय हुआ है जब हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) ने एक दिन पहले इजरायल के तेल अवीव शहर (Tel Aviv. City) के पास मिसाइल दागी थी. वह मिसाइल इजरायल के मुख्य हवाई अड्डे के करीब आकर गिरी थी. यह जानकारी हूती विद्रोही गुट से जुड़ी अल-मसीरा टीवी ने दी है।


इजरायल ने यमन पर किए गए ताजा हवाई हमलों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने पुष्टि की है कि ये हमले इजरायल ने अमेरिका के साथ तालमेल में किए हैं. वहीं, इजरायली मीडिया ने भी एक उच्च पदस्थ अधिकारी के हवाले से कहा है कि इजरायल ने यमन को निशाना बनाया है।

अब तक हूती विद्रोही इजरायल पर कई मिसाइलें दाग चुके हैं. ये हमले वे गाज़ा में हमास के समर्थन में कर रहे हैं. हालांकि, इजरायल की डिफेंस प्रणाली ने पहले की ज्यादातर मिसाइलों को रास्ते में ही रोक लिया था, लेकिन रविवार को मिसाइल एयरपोर्ट के पास सड़क किनारे गिरी जिससे बड़ा गड्ढा बन गया।

Share:

  • गांवों में शराब मिलना होगा मुश्किल, इस सरकार ने लिया बड़ा फैसला

    Tue May 6 , 2025
    डेस्क: ग्रामीण इलाकों में शराब से पैदा होने वाली सामाजिक समस्याओं पर लगाम लगाने के लिए अब हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने आबकारी नीति 2025-27 को मंजूरी दे दी है. इससे ग्रामीण इलाकों में शराब की उपलब्धता कम होगी. हरियाणा राज्य सरकार के मंत्रिमंडल ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved