
टेक्सास. जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी ‘ब्लू ओरिजिन’ (Blue Origin) एक बार फिर सुर्खियों में आने वाली है. कंपनी आज अपने सब-ऑर्बिटल स्पेस टूरिस्ट फ्लाइट, (Space tourist flight) NS-34 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इस स्पेस फ्लाइट में 6 लोग अंतरिक्ष की यात्रा पर जाने वाले हैं, जिनमें आगरा में जन्मे रियल एस्टेट इन्वेस्टर अरविंदर (अरवी) सिंह बहल भी शामिल हैं.
अरविंदर अपनी साहसिक और वैश्विक यात्राओं के लिए जाने जाते हैं. वह उत्तरी ध्रुव से लेकर गीजा के पिरामिडों की यात्रा करने के बाद अब अंतरिक्ष में जाने वाले हैं. अरविंदर सिंह बहल अब अमेरिकी नागरिक बन चुके हैं. उन्होंने विश्व के सभी देशों की कम से कम एक बार यात्रा करने का लक्ष्य तय किया है.
उनके पास प्राइवेट पायलट का लाइसेंस है और उन्होंने हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली है. ब्लू ओरिजिन के साथ उनकी अंतरिक्ष यात्रा एक्सप्लोरेशन और एडवेंचर में उनकी रुचि को दर्शाता है. ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड प्रोग्राम के तहत इस 14वीं ह्यून फ्लाइट और 34वें ओवरऑल मिशन में अरविंदर सिंह बहल के साथ तुर्की के व्यवसायी गखान एर्डेम, प्यूर्टो रिको के वेदर साइंटिस्ट और एमी अवॉर्ड विनर जर्नलिस्ट डेबोरा मार्टोरेल, ब्रिटिश फिलांथ्रोपिस्ट लियोनेल पिचफोर्ड, उद्यमी जे.डी. रसेल (जिन्होंने पहले एनएस-28 पर उड़ान भरी थी), और 2021 में ब्लू ओरिजिन स्पेस फ्लाइट के पहले क्रू मेंबर एच.ई. जस्टिन सन शामिल हैं.
ब्लू ओरिजिन ने अब तक 70 लोगों को Karman Line (समुद्र तल से 100 किलोमीटर ऊपर एक काल्पनिक सीमा जो पृथ्वी के वायुमंडल को आउटर स्पेस से अलग करती है) के ऊपर भेजा है. NS-34 की लॉन्चिंग वेस्टर्न टेक्सास स्थित लॉन्च साइट से भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे होगी. इस लॉन्चिंग को ब्लू ओरिजिन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved