img-fluid

गैर मार्ग पर 6 ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी

March 10, 2023

  • कड़े सुरक्षा प्रबंध 1000 पुलिस बल तैनात होगा

इंदौर (Indore)। रंग पंचमी पर शहर में निकलने वाली रंगारंग गैरों (colorful garroes) को लेकर पुलिस प्रशासन (police administration) ने सुरक्षा के माकूल इंतजाम करने का निर्णय लिया है। पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि 12 मार्च को निकलने वाली आकर्षक गैरों के दौरान किसी प्रकार की छेड़छाड़ अन्य किसी प्रकार की घटना ना हो उसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। जिन जिन मार्गो से गैरों का कारवां गुजरेगा उन स्थानों पर लगभग 1000 से ज्यादासुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे।


इसके अलावा 6 ड्रोन कैमरों के जरिए असामाजिक तत्वों पर भी नजर की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आज दोपहर 12:30 बजे जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी उन स्थानों का निरीक्षण करेंगे जहां से रंगारंग गेर निकलेगी। गौरतलब रहे कि शहर में पारंपरिक गैर लंबे समय से निकलती आ रही है जिसे देखने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग आते हैं।

Share:

  • सिटीजन आई से जुड़े 3 हजार निजी कैमरे बनेंगे पुलिस की तीसरी आंख

    Fri Mar 10 , 2023
    इन्दौर।  अपराधों (crimes) पर नियंत्रण (control) के लिए पुलिस (police) शहर में कैमरों (cameras) का जाल बिछाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में पुलिस ने कुछ माह पहले सिटीजन आई एप (,citizen eye app) शुरू किया था। इससे अब तक 3000 निजी कैमरे जुड़ चुके हैं, जो अब पुलिस की तीसरी आंख (third eye) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved