
इंदौर। इंदौर स्थित रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत छह कर्मचारियों की कल नागपुर-रायपुर हाईवे पर सडक़ दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में इंदौर के तीन लोगों की जान गई, जबकि एक रतलाम, एक धार तथा एक ओडिशा का युवक शामिल है। यह सभी दो दिन पूर्व इंदौर से देव दर्शन करने के लिए निकले थे। 14 अगस्त की रात इन्होंने उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए थे।
मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह 5.30 बजे सभी दोस्त अर्टिगा कार में सवार होकर नागपुर-रायपुर हाईवे के अंतर्गत चिरचारी गांव से गुजर रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सडक़ किनारे बने 9 इंच के डिवाइडर पर चढक़र सडक़ की दूसरी ओर चली गई। इसी बीच सामने से तेज गति से आ रहा ट्रक कार से जा भिडा। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। घटना राजनांदगांव के अंतर्गत बैग नदी थाना क्षेत्र के चिरचारी में हुई।
थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया कि इस दुर्घटना में आकाश पिता राकेश मौर्य (26) निवासी फोनिक्स टाउनशिप इंदौर, गोविंद पिता पूनमचंद पाटीदार (37) निवासी रतलाम, अमन पिता शैलेंद्र राठौर (28) निवासी गांधीनगर इंदौर, शोरूम पिता गजेंद्र यादव निवासी गांधीनगर, संग्राम केसरी पिता पुरुषोत्तम (38) निवासी मेल केसरपुरा ओडिशा, अभिषेक पिता श्रीराम पाटीदार निवासी धार की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार का ड्राइवर सागर यादव पिता मनोज यादव निवासी गांधीनगर इंदौर घायल हुआ। हालांकि घटना में उसके भाई सौरभ की जान चली गई। टीआई मिश्रा ने बताया कि आज सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुप चिडिय़ा गांव में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। उधर, घटना की सूचना मिलते ही इंदौर से आकाश मौर्य के परिजन और अन्य लोग भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ये सभी जगन्नाथपुरी जा रहे थे। मौर्य परिवार जहां रहता है वहां कल से ही मातम छाया हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved