img-fluid

खुदाई के दौरान भरभराकर गिरे 6 मकान, 12 से ज्यादा दबे, 3 की मौत

June 15, 2025

मथुरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा (Mathura) में एक साथ 6 मकानों के भरभराकर गिरने का मामला सामने आया है. मलबे के नीचे दबने से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं, जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. अचानक मकानों के गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां बाड़े में (खुली भूमि) में JCB से खुदाई चल रही थी. इस दौरान यह हादसा हो गया. मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां कच्ची सड़क पर बने 6 मकान अचानक भरभराकर गिर गए. यह मकान कच्चे टीले पर बने हुए थे. मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.


जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर करीब 12 बजे ये हादसा हुआ. अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है. 4 लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है. अभी भी 10-12 लोगों के दबे होने की खबर है. मलबे मे दबे हुए लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है. सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम, प्रशासन और दमकल की टीम मौके पर पहुंची हैं. रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. मृतकों की पहचान तोताराम (38), दो सगी बहनें यशोदा (6) और काव्या (3) के तौर पर हुई है.

सभी 6 मकान जो ढहे हैं, वो मिट्टी के टीले पर बने हुए थे. लोगों ने बताया कि यहां बाड़े (खुली भूमी) में JCB से खुदाई चल रही थी. तभी अचानक मिट्टी धसी और एक के बाद एक सभी मकान मलबे में तब्दील हो गए. लोगों ने बताया कि जब हादसा हुआ तो ऐसा लगा कि भूकंप आ गया हो. लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला. वहीं पुलिस लोगों से पूछताछ कर घटने की जांच में जुट गई है.

Share:

  • सोनम की इन पांच बातों पर यदि राजा करता शक तो बच सकती थी जान

    Sun Jun 15 , 2025
    इंदौर। देशभर में चर्चित राजा हत्याकांड (Raja murder case) को आरोपियों ने इतने शातिराना अंदाज में अंजाम दिया कि पुलिस को आरोपियों तक पहुंचने में सत्रह दिन लग गए। आरोपियों ने जो सुराग छोड़े, उसका सिरा पकड़कर पुलिस उन तक पहुंची,लेकिन सोनम ने राजा को इंदौर से हनीमून के बहाने शिलांग तक लाने में पांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved