
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections from Varanasi) के मैदान में हैं। इस बार उनके सामने 6 नेता हैं जिनमें कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी उन्हें चुनौती दे रहे हैं। पहली बार मोदी ने 2014 में वाराणसी से चुनाव लड़ा था और 56.37 प्रतिशत वोट पाकर जीत हासिल की थी। 2019 में उनका वोट शेयर और बढ़ा और उन्हें 63.6 प्रतिशत मतों के साथ जीत मिली।
वाराणसी से कांग्रेस ने इस बात अजय राय को उतारा है। INDI गठबंधन के तहत यह सीट कांग्रेस के खाते में आई है। वहीं, बसपा ने अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया है तो अपना दल (कमेरावादी) ने गगन प्रकाश यादव को टिकट दिया है। युग तुलसी पार्टी से कोलीशेट्टी शिव कुमार मोदी को चुनौती दे रहे हैं। इसके अलावा दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved