
रांची: झारखंड (Jharkhand) में सौर ऊर्जा प्लांट (Solar Power Plant) लगाने के नाम पर पैसों का खेल किया गया है. सत्ताधारी विधायकों (Ruling legislators) के इस स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) में डील की बात का दावा किया जा रहा है. बता दें कि एक निजी एजेंसी का दावा है कि सत्ताधारी दल के 6 विधायकों से इस स्टिंग में डील हुई है और सोलर ऊर्जा प्लांट लगाने को लेकर सभी विधायकों ने पैसे (Money) मांगे हैं. हालांकि, इस स्टिंग में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि अग्निबाण नहीं करता, लेकिन इस स्टिंग में ये दावा किया जा रहा है कि विधायक पैसों के खनक के आगे झुक गए.
इस ऑपरेशन को लेकर जो वीडियो एजेंसी ने द्वारा प्रसारित किया जा रहा है उसमें जेएमएम के टुंडी विधायक मथुरा महतो का वीडियो है, जिसमें करीब 15 करोड़ रुपए की डील की बात सामने आई है. इसके साथ ही कांग्रेस के टिकट पर 2019 से बरही से विधायक बने उमाशंकर अकेला का भी वीडियो है. उनसे 8 करोड़ में डील हुई थी. जबकि, घाटशिला विधायक रामदास से 10 करोड़ में डील हुई. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से 35 करोड़,गुमला विधायक भूषण तिर्की से एक करोड़ और छठे स्टिंग में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा से 20 करोड़ में डील हुई है.
एजेंसी ने जब एक निजी न्यूज चैनल में इस खबर को प्रसारित किया गया तो राजनीतिक गलियारों में इससे खलबली मच गई है. बीजेपी इस मुद्दे को लेकर बीजेपी के खिलाफ लगातार हमले बोल रही है. वहीं, इसके साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रहार कर रही है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शहदेव का कहना है कि झारखंड की सरकार की भ्रष्टाचार पराकाष्ठा पार कर चुकी है और ये सबूत अब मीडिया के जरिए भी सामने आ रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved