
मुंबई । महाराष्ट्र में (In Maharashtra) मुंबई हवाईअड्डे पर (At Mumbai Airport) सोने की तस्करी के आरोप में (In Accused of Smuggling Gold) 6 लोगों को (6 Passengers) कस्टम अधिकारियों (Customs Officials) ने गिरफ्तार किया (Arrested) । इनके पास से 5.38 करोड़ रुपये का 12 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है । सोने की तस्करी के आरोप में एक सूडान का नागरिक भी शामिल है।
अधिकारी ने कहा, “मुंबई एयरपोर्ट कस्टम्स के अधिकारियों ने सूडानी यात्री द्वारा पहनी गई डिजाइनर बेल्ट से 5.38 करोड़ रुपये मूल्य का 12 किलोग्राम सोना जब्त किया। कुछ यात्रियों ने उसके भागने में मदद करने के लिए हंगामा किया, लेकिन वक्त रहते इस पर काबू पा लिया गया। हमने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।”
अधिकारी ने बताया कि माल को गुप्त रूप से एयरपोर्ट से निकालने के इरादे से आरोपी ने रेड चैनल पर 12 किलो वजनी उक्त बरामद सोने को अधिकारियों के सामने पेश नहीं किया। अधिकारी ने कहा, “इसलिए, उस बरामद माल को सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 110 के तहत जब्त कर लिया गया। हमने इस संबंध में सोने की तस्करी का मामला दर्ज किया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved