
वडोदरा । गुजरात के वडोदरा में (In Vadodara, Gujarat) अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर (On Ahmedabad-Mumbai National Highway) मंगलवार तड़के बस और कंटेनर ट्रक की टक्कर में (In Collision between Bus and Container Truck) 6 लोगों की मौत हो गई (6 People Died) और 13 अन्य घायल हो गए (13 Others Injured) । घायलों को शहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
सहायक पुलिस आयुक्त जी. डी. पलसाना ने कहा, मुंबई जा रही यात्री बस सुबह 4 बजे ओवरटेक करने की कोशिश में एक कंटेनर ट्रक से टकरा गई। एसीपी ने कहा कि, 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 ने सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब बस चालक ने गेहूं ले जा रहे एक कंटेनर ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया और उसी समय ट्रक ने ब्रेक लगा दिया। हादसे के बाद कंटेनर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस कंटेनर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved