img-fluid

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

May 05, 2024


सवाई माधोपुर. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर आज फिर खौफनाक हादसा हो गया. यहां सवाई माधोपुर (Sawai madhopur) जिले के बौंली थाना इलाके में रणथंभौर (Ranthambore)  स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की कार (Car) को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के हालात देखे तो वह सन्न रह गई. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.


पुलिस के अनुसार हादसा रविवार को सुबह करीब सात बजे हुआ. उस समय एक परिवार को लोग कार में सवार होकर रणथम्भौर स्थित त्रिनेत्र गणेशजी के दर्शन करने जा रहे थे. उसी दौरान बौंली थाना इलाके में बनास पुलिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे कार में सवार छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में कार में सवार इस परिवार के दो बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर दौड़ी. लेकिन वहां के हालात देखकर एकबारगी पुलिस वाले भी कांप गए. बाद में घायलों और मृतकों को तत्काल एम्बुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टर्स ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे के शिकार हुए लोग सीकर जिले के बताए जा रहे हैं.

हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है
पुलिस ने हादसे के शिकार हुए मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है. वह घायलों की शिनाख्त करवाने में जुटी है. हादसे की सूचना पर आलाधिकारी भी मौके पर और अस्पताल पहुंचे हैं. फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. कार को किस वाहन ने टक्कर मारी इसका भी अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस हाईवे पर इस तरह का यह कोई पहला हादसा नहीं है. बल्कि हाईवे शुरू होने के बाद इस पर कई बड़े हादसे हो चुके हैं.

Share:

  • इमरान खान ने भारत पर लगाया ये आरोप, बोले- पाकिस्तान 1971 में वाले रास्ते पर..

    Sun May 5 , 2024
    इस्लामाबाद (Islamabad)। रावलपिंडी की जेल (Rawalpindi jail) में बंद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) ने भारत (India) और अफगानिस्तान (Afghanistan) से लगी सीमाओं पर देश में हालात खराब होने की चेतावनी दी है। ब्रिटेन के ‘डेली टेलीग्राफ’ अखबार के लिए एक कॉलम में इमरान खान ने लिखा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved