
नंदुरबार। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले (Nandurbar District) में स्थित चांदसैली घाट (Chandsailee Ghat) में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा (Horrific Road Accident) हो गया, जिसने आस्था की यात्रा (Journey of Faith) को मातम में बदल दिया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल हैं। घायलों में से कुछ की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है, जिसके चलते मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी चांदसैली घाट में अनियंत्रित होकर पलट गई। इस गाड़ी में सवार सभी लोग पवित्र अस्तंबा यात्रा संपन्न कर अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घाट के रास्ते से गुजरते समय चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह भयावह हादसा हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में से 10 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है, जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को पिकअप वैन से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी तलोदा उप-जिला अस्पताल भेजा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पिकअप गाड़ी पलटी तो उसके पिछले हिस्से में बैठे लोग गाड़ी के नीचे दब गए। कई लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जब पुलिस बचाव कार्य के लिए पहुंची, तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। कई लोग घायल अवस्था में सड़क पर पड़े कराह रहे थे। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved