img-fluid

टिम्बर मार्केट में सरकारी जमीन पर बनीं 6 दुकानें आज ढहाएंगे

June 28, 2023

  • निगम अफसरों को पता ही नहीं चला और खुद की जमीन पर हो गया कब्जा
  • प्रशासन और राजस्व विभाग की टीमों ने किया सीमांकन, तब हुआ खुलासा

इन्दौर (Indore)। शहरभर के कब्जे हटाने वाली नगर निगम की जमीन पर कब्जे हो रहे हैं और बकायदा वहां दुकानें बनाकर उसका संचालन भी किया जा रहा था। टिम्बर मार्केट मेंं वर्षों पुराने वाटर टैंक के पास खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों ने 6 दुकानें बना लीं और उसे किराये पर दे दिया। अब आज निगम की टीम उसे तोडऩे जाएगी।

इससे पहले भी हरसिद्धि झोन की जमीन को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। इसके अलावा कई जगह झोनल के आसपास खाली पड़ी जमीनों पर कब्जे के मामले सामने आए हैं, जहां निगम की टीमों ने बाद में कब्जे हटाकर निगम मालिकी हक के सूचना बोर्ड लगाए थे। पिछले दिनों टिम्बर मार्केट में वर्षों पुराने बंद पड़े वाटर टैंक के पास काफी खाली जमीन निगम मालिकी हक की थी, जिस पर कुछ लोगों ने दुकानें बना लीं।


बाद में कुछ शिकायतों के बाद अफसरों तक मामला पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच कराई। इसके बाद प्रशासन और राजस्व विभाग की मदद लेकर पूरे क्षेत्र का सीमांकन अफसरों की टीम ने किया तो पता चला कि वहां की जमीन निगम मालिकी की है। उसके बाद निगम ने संबंधितों को नोटिस थमाए थे। अधिकारियों के मुताबिक आज वहां बनीं 6 दुकानें तोडऩे की कार्रवाई निगम की रिमूवल टीमों द्वारा की जाएंगी। सभी दुकानें किराए पर दे दी गई थीं और कई दिनों से उनका संचालन भी हो रहा था।

Share:

  • कान में ईयरफोन, दरगाह में ठुमके... अजमेर शरीफ के वायरल Video पर बवाल

    Wed Jun 28 , 2023
    अजमेर: अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में महिला का डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे दरगाह की शान में गुस्ताखी माना जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला डांस करते हुए नजर आ रही है. यह दरगाह परिसर के अंदर झालरा का बताया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved