img-fluid

यमुना नदी में डूबी 6 बहनें, सभी की मौत, एक-दूसरे को बचाने में गई जान

June 03, 2025

आगरा: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra)  जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जहां यमुना नदी (Yamuna River) में डूबने से एक ही परिवार की 6 लड़कियों की मौत हो गई. घटना सिकंदरा थाना क्षेत्र के स्वामी नगला गांव के पास हुई. बताया जा रहा है कि गर्मी से राहत पाने के लिए ये लड़कियां यमुना नदी के किनारे पहुंची थीं.

नहाने से पहले इन सभी लड़कियों ने मोबाइल से रील भी बनवाई थी. यह रील नदी के किनारे खड़े होकर किसी के द्वारा बनाई जा रही थी. नदी में उतरकर नहाते समय लड़कियां पानी में आगे बढ़ीं, लेकिन कदम आगे बढ़ते ही उनका पैर गड्ढे में चला गया और ये सभी डूबने लगीं. जबतक इन्हें बचाया जाता चार की मौत हो गई थी. जबकि, दो की मौत बाद में हुई.


मृतक लड़कियों की उम्र 10 से 18 वर्ष के बीच बताई जा रही है और ये सभी नगला स्वामी की निवासी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लड़कियां नदी में नहाने उतरी थीं, लेकिन गहराई का अंदाज़ा न लग पाने के कारण एक-एक कर सभी डूबने लगीं. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सिकंदरा थाना पुलिस और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. काफी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक चार की मौत हो चुकी थी. जबकि, दो की मौत बाद में हुई.

घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, सूचना पाकर डीएम अरविंद बल्लप्पा बंगारी और पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए. उन्होंने मृतक परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया है. सीएम योगी ने भी घटना पर दुख जताया है. फिलहाल, प्रशासन की ओर से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share:

  • तेल और गैस क्षेत्र में तेजी से तरक्की कर रहा है भारत - केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

    Tue Jun 3 , 2025
    नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Minister Hardeep Singh Puri) ने कहा कि तेल और गैस क्षेत्र में (In the Oil and Gas sector ) भारत तेजी से तरक्की कर रहा है (India is Progressing Rapidly) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘नो गो’ एरिया खोलकर भारत की ऊर्जा आत्मनिर्भरता की यात्रा को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved