img-fluid

6 साल के बच्चे ने ढूंढ निकाली 12 हजार साल पुरानी ये खास चीज, वैज्ञानिक भी चौंके

October 11, 2021

वॉशिंगटन: अमेरिका (US) के मिशिगन (Michigan) में एक 6 साल के बच्चे ने 12 हजार साल पुराने हाथी जैसे दिखने वाले एक बड़े जीव का दांत (12000 Years Old Tooth) खोज निकाला है. वैज्ञानिक भी मासूम की इस खोज से हैरान हैं. इस वक्त सोशल मीडिया पर बच्चे और उसकी खोज की खूब चर्चा हो रही है.

बच्चे को मिला 12 हजार साल पुराना दांत
डेली स्टार में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, 6 साल के इस बच्चे का नाम जूलियन गगनॉन (Julian Gagnon) है. बता दें कि जूलियन अपने परिवार के साथ डायनासोर हिल नेचर प्रिजर्व में घूम रहे थे. इस दौरान उनको 12 हजार साल पुराना दांत मिला.


बच्चे ने ऐसे ढूंढा इतना पुराना दांत
जूलियन ने कहा कि जब वो अपने परिवार के साथ घूम रहा था. तब उसके पैर से कोई चीज टकराई. देखा तो वो एक पत्थर जैसी चीज थी. जूलियन के पिता ने बताया कि हमने उस दांत को ले जाकर लेबोरेटरी में दे दिया. बाद में पता चला कि वो 12 हजार साल पुराना दांत था. हम उसे ड्रैगन का दांत समझ रहे थे.

कौन थे मस्टोडंस?
जान लें कि जूलियन को आज के हाथी के पूर्वज मस्टोडंस (Mastodons) का दांत मिला है. 12 हजार साल पहले मस्टोडंस नॉर्थ और सेंट्रल अमेरिका में पाए जाते थे. इन मस्टोडंस की ऊंचाई 2.9 मीटर होती थी और इनका वजन 11 टन होता था. जूलियन के परिवार की तरफ से कहा गया कि पहले उन्हें लगा था कि उनके बेटे को 12 हजार साल पुराना दांत खोजने के लिए कोई इनाम मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हांलाकि फिर भी वो निराश नहीं हैं.

Share:

  • उज्जैन के देवी मंदिरों का महत्व-5

    Mon Oct 11 , 2021
    अनादिकाल से स्वयंभू विराजित है चामुण्डा माता उज्जैन। शहर के मध्य स्थित चामुण्डा माता मंदिर में देवी की चमत्कारिक प्रतिमा अनादिकाल से है तथा यह स्वयंभू प्रकट हुई थी। राजतंत्र के दौरान यहाँ राजा विक्रमादित्य से लेकर ग्वालियर घराने तक तथा उसके बाद अब शासन की ओर से नगर पूजा में करवाई जाती है। चामुण्डा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved