img-fluid

मप्र में मिले कोरोना के 61 नये मामले, 62 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

June 26, 2022

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 61 नये मामले (61 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 62 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 43 हजार 960 हो गई है। हालांकि, राहत की बात है कि राज्य में लगातार सातवें दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 95 नये संक्रमित मिले थे।


कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 6,434 सैम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 61 पॉजिटिव और 6,373 सैम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 60 सैम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.9 रहा। नये मामलों में भोपाल में 18, इंदौर में 13, जबलपुर में 6, नरसिंहपुर में 4, ग्वालियर और कटनी में 3-3, डिंडौरी, हरदा, रायसेन और उज्जैन में 2-2 तथा बालाघाट, नर्मदापुरम, राजगढ़, रतलाम, सागर और सिंगरौली में 1-1 नये संक्रमित मिले, जबकि राज्य के 36 जिलों में आज कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में आज कोरोना से कोई मौत नहीं हुई। यहां सात दिन से मृतकों की कुल संख्या 10,740 पर स्थिर है।

प्रदेश में अब तक कुल दो करोड़ 94 लाख 71 हजार 132 लोगों के सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें कुल 10,43,960 प्रकरण पॉजिटिव पाए गए। इनमें 10,32,739 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 62 मरीज शनिवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 482 से घटकर 481 रह गई। हालांकि, राहत की बात यह भी है कि राज्य के 24 जिले पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

इधर, प्रदेश में 25 जून को शाम छह बजे तक 29 हजार 046 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन की 12 करोड़, 01 लाख, 86 हजार 759 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सोना और कीमती रत्नों के लिए ई-वे बिल हो सकता है अनिवार्य

    Sun Jun 26 , 2022
    – 28 और 29 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले नई दिल्ली। अगले सप्ताह होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक (gst council meeting) में सोना या दूसरे कीमती रत्नों (gold or other precious stones) के लिए ई-वे बिल को अनिवार्य (E-way bill mandatory) बनाने की बात पर मुहर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved