img-fluid

इजराइल-ईरान संघर्ष के कारण जॉर्जिया में फंसे 61 राजस्थानी, लगाई मदद की गुहार

June 15, 2025

नई दिल्‍ली। राजस्थान (Rajsthan) से आठ दिन पहले यूरोपिय देश जॉर्जिया गया 61 लोगों का एक दल इजराइल-ईरान संघर्ष (Israel–Iran conflict) की वजह से वहां फंस गया है। दरअसल इस संघर्ष के शुरू होने के बाद विमान कंपनियों ने बड़े पैमाने पर अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं, जिसके चलते ये लोग वहां से निकल नहीं पा रहे हैं।


ऐसे में अब उन्होंने वहां से निकलने के लिए भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है। इस दल में मुख्य तौर पर 29 चार्टर्ड अकाउंटेंट और उनका परिवार शामिल है, जिनमें 3 बच्चों समेत कुल 61 लोग हैं। इन लोगों को शनिवार को एयर अरेबिया की फ्लाइट से जयपुर लौटना था, लेकिन मध्य एशिया में शुरू हुए संघर्ष की वजह से उनकी फ्लाइट रद्द हो गई, जिससे ये लोग फिलहाल वहीं फंस गए हैं।

राजस्थानी लोगों का यह ग्रुप जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी में आयोजित एक आवासीय रिफ्रेशर कोर्स में भाग लेने के लिए वहां गया था और 13 जून को शारजाह के रास्ते भारत लौटने वाला था। हालांकि, बढ़ते तनाव के कारण कई विमान कंपनियों ने वहां से उड़ान सेवाएं निलंबित कर दी हैं, जिससे प्रतिनिधिमंडल जॉर्जिया में फंस गया है।

फंसे हुए लोगों में तीन सदस्य जैसलमेर के भी हैं। उनमें से एक, भाविक भाटिया ने परिजनों को भेजे एक वीडियो में भारत सरकार से तत्काल सहायता की अपील की। ​​उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनकी सुरक्षित निकासी के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। भाटिया ने अपने संदेश में कहा, ‘हालांकि जॉर्जिया में स्थिति शांत है और सभी सदस्य अपने होटल में सुरक्षित हैं, लेकिन वर्तमान हालातों ने यहां फंसे हुए लोगों में चिंता और भय पैदा कर दिया है।’

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए भाविक भाटिया ने लिखा, ‘हम 61 वयस्कों का समूह हैं, जिनमें 3 बच्चे भी हैं। आज हमारी जयपुर के लिए एयर अरेबिया G9 297, G9 435 की फ्लाइट थी, जो इजरायल और ईरान मुद्दे के कारण रद्द हो गई है। कृपया हमें भारत पहुँचने में मदद करें।’

राजस्थान में उनके परिवार के सदस्य भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं और उन्होंने सरकार से उनकी जल्द वापसी में मदद करने का आग्रह किया है। भाविक के पिता प्रमोद भाटिया ने जैसलमेर में संवाददाताओं से कहा कि ‘हमारा परिवार बहुत चिंतित हैं। हम चाहते हैं कि वे सभी जल्द से जल्द सुरक्षित घर लौट आएं।’

उधर इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) के केंद्रीय परिषद सदस्य रोहित रुवतिया ने कहा, ‘हालांकि जॉर्जिया में कोई खतरा नहीं है, लेकिन हवाई संपर्क में अचानक व्यवधान के कारण वे वापस यात्रा करने में असमर्थ हैं।’ उन्होंने कहा, ‘कोर्स में भाग लेने के लिए 61 लोगों का समूह 8 जून को जयपुर से रवाना हुआ था। समूह में 29 सीए और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे।’

Share:

  • ICC ने मेंस क्रिकेट के नियमों किए अहम बदलाव, टेस्ट- वनडे और T20 में इस दिन होंगे लागू

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) यानी ICC ने मेंस क्रिकेट की प्लेइंग कंडीशन (Men’s Cricket Playing Conditions) में महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है, जिसमें ODI मैचों में इस्तेमाल होने वाली दो गेंदों के नियम में कुछ बदलाव के साथ और सख्त कन्कशन सब्सटीट्यूट नियम से जुड़े बड़े अपडेट हैं। ICC मेंस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved