img-fluid

शहर में आपराधिक रिकार्ड वाले 62 नए गुंडे-बदमाश चिह्नित

July 30, 2021

इंदौर। शहर में बढ़ते अपराधों (Crimes) पर नकेल कसने के लिए पुलिस एक्शन मोड (Action Mode) में है। हाल ही में हुई घटनाओं के बाद पुलिस (Police) ने शहरभर के थाना क्षेत्रों में सक्रिय और आपराधिक छवि वाले बदमाशों की गुंडा फाइल ( Goonda File)  तैयार करने के साथ नए बदमाशों की निगरानी की जा रही है।


डीआईजी मनीष कपूरिया (DIG Manish Kapooria) के मुताबिक लूट, चोरी और डकैती डालने के प्रयास के मामले में पुलिस (Police)  ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दर्जनों बदमाशों को पकड़ा है। सभी थाना प्रभारियों (Station House Officer) को निर्देश दिए गए हैं कि तीन और उससे अधिक अपराध वाले बदमाशों की सूची तैयार करें। साथ ही उन नए बदमाशों को भी चिह्नित करें, जो सक्रिय हैं। पुलिस (Police)  ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आपराधिक रिकार्ड वाले 62 नए गुंडे-बदमाशों को चिह्नित किया है और उनकी गुंडा फाइल भी तैयार कर ली है, जिनमें सात की निगरानी फाइल भी बनाई गई है। डीआईजी ने बताया कि लोक शांति भंग कर आम जनमानस में भय का माहौल बनाने वाले 54 बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। उधर पुलिस (Police)  ने कल ग्रामीण क्षेत्रों में नए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान ढाबों की चेकिंग की गई और अवैध शराब (Illegal Liquor)  बनाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। महू (Mhow), देपालपुर, हातोद के अलावा सिमरोल क्षेत्र में आपराधिक छवि वाले बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान (Campaign) चलाया गया।

Share:

  • T-20 सीरीज हारने पर बोले कोच Rahul Dravid- 'युवा बल्लेबाजों को मिला ये सबक'

    Fri Jul 30 , 2021
    कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के हाथों टी20 सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि इससे नई पीढ़ी के युवा भारतीय बल्लेबाजों ने सीखा कि हर विकेट सपाट नहीं होते और उन्हें कम स्कोर वाली पिचों पर खेलने का हुनर सीखना होगा. अहम खिलाड़ियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved