
इंदौर। क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने कल एक ऐसे तस्कर (Smuggler) को पकड़ा, जो ऑर्डर (Order) लेकर घर-घर शराब (Liquor) की डिलीवरी देता था। उसके पास से ब्रांडेड कंपनी की 64 बोतलें जब्त हुई हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।
कल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के राधानगर में रहने वाला मनिंदरसिंह नामक तस्कर मोबाइल पर ऑर्डर लेकर शराब लोगों के घर पहुंचाता है। इस पर टीम ने उसके घर पर छापा मारा तो वहां कई ब्रांडेड कंपनियों की शराब की बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत लाखों रुपए है। बताते हैं कि पुलिस ने उसके मोबाइल से एक लिस्ट निकाली है, जिनको वह घर जाकर शराब देता था। अब पुलिस पता लगा रही है कि वह शराब कहां से लेकर आता था और कितने अधिक दाम में लोगों को बेचता था। बताते हैं कि वह कई सालों से यह काम कर रहा है। उसने शराब रखने के लिए घर में अलग से कमरा बना रखा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved