img-fluid

इंदौर में 64 परीक्षा केंद्र, सख्त चेकिंग के बाद मिला प्रवेश

August 27, 2023

साढ़े 3 साल बाद प्रोफेसर पात्रता परीक्षा आज
प्रदेश के 12 शहरों मे 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल, एक घंटा पहले से अभ्यर्थी पहुंचे
इंदौर।  मध्यप्रदेश राज्य सेवा आयोग (Madhya Pradesh State Service Commission) द्वारा प्रोफेसर पात्रता परीक्षा (Professor Eligibility Test), स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (State Eligibility Test) (सेट) आज प्रदेश के 12 शहरों में आयोजित की जा रही है, जिसमें एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। अकेले इंदौर के 64 परीक्षा केंद्रों पर 29 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।


परीक्षा दोपहर 12 बजे से दोपहर 3.05 बजे तक होगी। शहर के गुजराती, माता जीजाबाई, आर्ट एंड कॉमर्स, होलकर, न्यू लॉ, शासकीय निर्भय सिंह पटेल कॉलेज के साथ कई शासकीय और निजी स्कूलों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सख्त चेकिंग की गई। परीक्षार्थी अपने साथ सिर्फ ब्लैक बॉल पैन ही ले जा पाए। एमपीपीएससी के ओएसडी डॉ, आर पंचभाई ने बताया कि प्रदेश के इंदौर, भोपाल, ग्वालियर जैसे 12 शहरों में एक लाख 2 हजार परीक्षार्थी आज शामिल होंगे, जिन्हें दो प्रश्न-पत्र हल करना होंगे। पहला दोपहर 12 बजे से दोपहर 1 बजे तक, दूसरा 1.05 बजे से 3.05 बजे तक। प्रोफेसर पात्रता परीक्षा के लिए संभाग और जिला स्तर पर सेवानिवृत अधिकारियों को पर्यवेक्षक की जवाबदारी दी गई है, जिन्होंने एक दिन पहले ही सभी परीक्षा केेंद्रों का निरीक्षण किया। ज्वाइंट कमिश्नर संजय सराफ ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी बनाई गई है।

Share:

  • ट्रैफिक के नए सिस्टम के लिए खोदी नालियों से धीमी हुई ट्राफिक की रफ्तार

    Sun Aug 27 , 2023
    कई चौराहों पर आईटीएमएस के लिए स्मार्ट सिटी ने बीच चौराहे पर की खुदाई इंदौर। शहर (City) के कुछ प्रमुख चौराहों ( Crossroads) पर ट्रैफिक (Traffic) को लेकर आईटीएमएस लगाया जा रहा है, जिसके कारण सडक़ पर नालियां खोद दी गई हैं, लेकिन इन नालियों को ठीक से बंद नहीं किया गया। इस कारण चौराहों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved