
गाजा। पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी (Gaza Strip) के विभिन्न क्षेत्रों में इज़राइली सैन्य अभियानों (Israeli Military Operations) के परिणामस्वरूप कुल 64 फ़िलिस्तीनी (64 Palestinians.) मारे गए और 278 अन्य घायल हुए। 7 अक्टूबर 2023 से अब तक इज़राइली अभियानों में कुल 62,686 मौतें और 157,951 घायल हुए हैं। 18 मार्च 2025 से आज तक, हताहतों की संख्या 10,842 मौतें और 45,910 घायल हुए हैं।
गाजा के अस्पतालों में पिछले 24 घंटों के दौरान मानवीय सहायता प्राप्त करने का प्रयास करने वालों में से 19 मौतें और 123 घायल हुए हैं, जिससे ऐसे पीड़ितों की कुल संख्या बढ़कर 2,095 मौतें और 15,431 से अधिक घायल हो गई है। इसके अतिरिक्त, गाजा पट्टी के अस्पतालों में पिछले 24 घंटों के दौरान अकाल और कुपोषण के कारण आठ नई मौतें दर्ज की गईं, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है, जिससे कुल मौतों की संख्या 289 हो गई, जिनमें 115 बच्चे शामिल हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved