
भोपाल। पटियाला में खेली जा रही 64वीं राष्ट्रीय शॉटगन शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 (64th National Shotgun Shooting Championship-2021) में शुक्रवार को मप्र शूटिंग अकादमी (MP Shooting Academy) के आकाश कुशवाह और प्रगति दुबे (Akash Kushwaha and Pragati Dubey) की जोड़ी ने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। आकाश ने एक दिन पहले ही व्यक्तिगत शॉटगन स्पर्धा का कांस्य पदक जीता था। वहीं, प्रगति का भी इस चैंपियनशिप में दूसरा पदक है। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी है।
चैंपियनशिप का आयोजन पटियाला के न्यू मोतीबाग गन क्लब में 22 नवम्बर से 14 दिसम्बर तक किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शुक्रवार को सीनियर मिक्स इवेन्ट में मप्र राज्य अकादमी के आकाश और प्रगति की जोड़ी ने फाइनल में 42 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने क्वालीफिकेशन में 132 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं, हरियाणा के लक्ष्य शेरोन और भावना की जोड़ी ने रजत और तमिलनाडु की आर पृथ्वीराज तथा एन निवेदा की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश की टीम अकादमी के मुख्य कोच मनशेर सिंह के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप में भागीदारी कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved