img-fluid

Renault Cars: इन 3 कारों पर 65 हजार की छूट! फेस्टिव सीजन में ग्राहकों की हुई मौज

October 21, 2023

नई दिल्ली: फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जाता है जिससे ऑटो कंपनियों की सेल्स काफी बढ़ जाती है. हर कंपनी कुछ ना कुछ बढ़िया ऑफर लेकर आ रही है, बता दें कि रेनो के हैचबैक से लेकर एसयूवी मॉडल्स तक पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. अगर आप Renault Triber, Renault Kiger या फिर Kwid, इनमें से किसी भी मॉडल को खरीदना चाहते हैं तो 65 हजार तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

Renault Triber : रेनो की इस 7 सीटर कार को खरीदने पर 50 हजार तक बचा सकते हैं, इस कार को खरीदते वक्त पुरानी गाड़ी एक्सचेंज करने पर आप 20 हजार तक की छूट, 20 हजार तक का कैश डिस्काउंट और 10 हजार तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. इस कार की कीमत 6 लाख 33 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है, ये दाम इस कार के बेस वेरिएंट का है. वहीं, इस कार के टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आप लोगों को 8 लाख 97 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) खर्च करने होंगे.


Renault Kiger : रेनो की इस एसयूवी पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया जा रहा है, इस गाड़ी को खरीदने पर आप लोगों को 65 हजार तक की छूट का फायदा मिलेगा. इस गाड़ी पर 25 हजार तक का कैश डिस्काउंट, 20 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 20 हजार तक के लॉयल्टी बेनिफिट्स का फायदा दिया जाएगा. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 6 लाख 49 हजार 900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है जो 11 लाख 22 हजार 990 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. दोनों ही कीमतें इस कार के एक्स-शोरूम प्राइस है.

Renault Kwid : अगर आप इस हैचबैक को खरीदते हैं तो आपको रेनो की तरफ से 20 हजार तक का कैश डिस्काउंट, पुरानी कार देने पर 20 हजार तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 10 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा. ग्राहकों के बीच ये हैचबैक भी काफी पॉपुलर है, इस गाड़ी की कीमत 4 लाख 69 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू हो जाती है. इस कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 6 लाख 44 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

Share:

  • यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, पति-पत्नि सहित 5 की दर्दनाक मौत

    Sat Oct 21 , 2023
    नई दिल्ली: नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, घायलों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved