इस्लामाबाद। पाकिस्तान में मॉनसून की बारिश (Monsoon rain) में ही 657 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1000 से ज्यादा लोग घायल हैं। पाकिस्तान में जून के आखिर से लेकर अब तक बारिश में हुई मौतों का यह आंकड़ा है। रविवार को मीडिया से बात करते हुए पाकिस्तान की नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के प्रवक्ता तैयब शाह ने बताया कि अब भी भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 22 अगस्त तेज बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा सितंबर में भी दो से तीन बार मॉनसून की जोरदार बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। शाह ने कहा कि इस साल मॉनसून की बारिश बीते साल की तुलना में 60 फीसदी तक अधिक है।
इसके बाद पंजाब की बात करें तो यहां भी 164 लोगों की मौत हुई है। सिंध में भी 28 मौतें हो चुकी हैं। बलूचिस्तान में 20 लोग मारे गए हैं। इस तरह खैबर पख्तूनख्वा में भारी बारिश से मरने वालों और घायलों का आंकड़ा सबसे अधिक है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी बारिश के चलते बड़ी घटनाएं हुई हैं। गिलगित-बाल्टिस्तान में ही 32 लोग मारे गए हैं। यही नहीं खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर और शांगला जिलों में तो लगभग 150 लोग लापता भी हैं। इन लोगों के भी मारे जाने का ही डर है। अकेले बुनेर जिले में ही 84 लोग मारे गए हैं। इनमें से 21 लोग तो एक ही परिवार के हैं, जो शादी समारोह के लिए तैयार हो रहे थे और इसी दौरान बादल फटने के चलते मारे गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved