
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते साइबर अपराधों (Cyber Crimes) के बीच एमपी स्टेट साइबर पुलिस (MP State Cyber Police) ने देशभर के लोगों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, करीब 68 करोड़ ई-मेल आईडी (E-Mail ID) और पासवर्ड लीक (Password Leak) होने की आशंका जताई गई है, जिससे सोशल मीडिया अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट और अन्य ऐप्स खतरे में आ सकते हैं.
साइबर पुलिस का कहना है कि अगर किसी का ई-मेल अकाउंट हैक होता है तो अपराधी उसी के जरिए जुड़े सभी प्लेटफॉर्म तक पहुंच बना सकते हैं. ऐसे में लोगों को तुरंत अपने ई-मेल और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड बदलने की सलाह दी गई है.
एमपी स्टेट साइबर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह चेतावनी डराने के लिए नहीं, बल्कि डेटा लीक और साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क करने के उद्देश्य से जारी की गई है. पुलिस ने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA/OTP) को अनिवार्य रूप से चालू रखने और हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग मजबूत पासवर्ड इस्तेमाल करने की अपील की है. आप खुद भी जांच सकते हैं कि आपका ई-मेल किसी डेटा लीक का हिस्सा रहा है या नहीं. इसके लिए Have I Been Pwned वेबसाइट का उपयोग किया जा सकता है, जहां ई-मेल डालकर स्थिति की जानकारी मिलती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved