img-fluid

एअर इंडिया की 7 उड़ानें रद्द, कंपनी ने जताया खेद, बताए ये कारण

June 17, 2025

अहमदाबाद: अहमदाबाद विमान हादसे (ahmedabad plane crash) के बाद एअर इंडिया (Air India) की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. उसकी उड़ानें लगातार रद्द हो रही हैं. आज यानी 17 जून को 7 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयर इंडिया ने एयर इंडिया ने लंदन-अमृतसर, दिल्ली-दुबई, बेंगलुरु-लंदन, मुंबई-सैन फ्रांसिस्को, दिल्ली-पेरिस, दिल्ली-दुबई और दिल्ली-वियना की उड़ानें रद्द कर दीं. ये सभी इंटरनेशनल फ्लाइट्स हैं.

आज एअर इंडिया की 7 उड़ानें रद्द
AI915 – दिल्ली से दुबई – B788 ड्रीमलाइनर
AI153 – दिल्ली से वियना – B788 ड्रीमलाइनर
AI143 – दिल्ली से पेरिस – B788 ड्रीमलाइनर
AI159 – अहमदाबाद से लंदन – B788 ड्रीमलाइनर
AI170 – लंदन से अमृतसर – B788 ड्रीमलाइनर
AI133 – बेंगलुरु से लंदन – B788 ड्रीमलाइनर
AI179 – मुंबई से सैन फ्रांसिस्को – B777


कंपनी ने बताए ये कारण
अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एअरपोर्ट तक जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान AI159 को विमान की अनुपलब्धता के कारण रद्द कर दी गई. विमान को सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दोपहर तीन बजे उड़ान भरनी थी. कंपनी ने कहा कि हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध और अतिरिक्त एहतियाती जांच के कारण विमान उपलब्ध नहीं हो पाया.

वहीं, दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट AI143 को तकनीकी खराबी के चलते कैंसिल कर दिया गया. लंदन (गैटविक) से अमृतसर आने वाली उड़ान AI170 रद्द कर दी गई है. कंपनी ने कहा कि ईरान ने इजराइल के साथ युद्ध के कारण अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिससे यूरोप जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. इसके अलावा और भी कई उड़ाने रद्द की गई है. कारण लगभग सबका एक ही है.

कंपनी ने कहा कि हमें अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है और हमने उनके गंतव्य तक उड़ान भरने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की है. हम होटल में ठहरने की व्यवस्था कर रहे हैं और यात्रा रद्द करने पर फुल रिफंड या फिर रिशेड्यूल की पेशकश की हैं. कंपनी ने ये भी कहा कि वह यात्रियों को जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है.

Share:

  • बुधवार का राशिफल

    Wed Jun 18 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947-सूर्योदय 05.28, सूर्यास्त 06.52, ऋतु – वर्षा आषाढ़ कृष्ण पक्ष सप्तमी, बुधवार, 18 जून 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :– कुछ कार्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved